अनोखा रिकॉर्ड: जन्म के तीन घंटे के भीतर मिला बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट
गुजरात(Gujarat) में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जो आज तक कभी नहीं बना, गुजरात के सूरत जिले के पुणापाटलिया इलाके का मामला है जहां बच्चे के जन्म के तीन घंटे में ही पासपोर्ट मिल गया...
गुजरात(Gujarat) में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जो आज तक कभी नहीं बना, गुजरात के सूरत जिले के पुणापाटलिया इलाके का मामला है जहां बच्चे के जन्म के तीन घंटे में ही पासपोर्ट मिल गया. जन्म के कुछ वक्त बाद ही ऋग्वेद के पिता मनीष कापड़िया ने बेटे के पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अर्जी दी थी. जिसके बाद बच्चे के जन्म के तीन घंटे में ही पासपोर्ट पाकर उन्होंने सबसे कम समय में पासपोर्ट जारी होने का रिकॉर्ड बनाया है.
जानकारी के मुताबिक़ ऋग्वेद के जन्म के बाद 12.15 तक सूरत महानगर पालिका से उसका बर्थ सर्टिफिकेट निकलवा लिया गया था. दोपहर 12.20 को ऋग्वेद का पासपोर्ट फॉर्म भरने के बाद 2.30 बजे पासपोर्ट ऑफिसर अंजनी कुमार ने अपने हाथ से ऋग्वेद के पापा मनीष कापड़िया को पासपोर्ट दे दिया.
यह भी पढ़ें : अजब-गजब: यकीन नहीं होगा लेकिन सच है, इस महिला ने एक साथ 8 बच्चों को दिया था जन्म
मनीष और नीता का एक बड़ा बेटा है जिसका नाम अथर्व है, ऋग्वेद के जन्म के पहले ही उसके मां बाप ने नाम डिसाइड कर लिया था अगर बेटी होगी तो रिवा और बेटा हुआ तो ऋग्वेद. तीन घंटे में पासपोर्ट मिलने की वजह से वो लोग ऋग्वेद का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास करेंगे.
पासपोर्ट के लिए सारे डोक्युमेन्ट्स की जरूरत होती है. ऋग्वेद के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ सारे सबूत पेश किए गए थे. एक साल से छोटी उम्र का बच्चा हो तो माता पिता दोनों में से किसी एक का मौजूद होना जरुरी है. ऋग्वेद के पापा ने पासपोर्ट के लिए अर्जी दी थी. पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि यूनिक अर्जी के आधार पर उन्होंने तुरंत पासपोर्ट बना दिया.