देहरादून: कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ क्षेत्र में बाघ के हमले में एक दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गई. रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि सोमवार की अपराह्र वन रक्षक रिजर्व के कालागढ़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि तभी उन पर एक बाघ ने हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि गश्ती दल के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते तब तक बाघ दिहाड़ी मजदूर सोहन सिंह रावत को उसकी गर्दन से दबोचते हुए पास ही स्थित एक पहाडी तक खींच कर ले गया.
राहुल ने बताया कि घटना के बाद चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान कल देर रात सोहन का अधखाया शव बरामद हुआ. सोहन पौडी जिले के सेंधीखाल का निवासी था.