कर्नाटक के परिवार का दर्दनाक अंत! शारीरिक रूप से कमजोर बेटे के इलाज में असमर्थ था पिता, लाचार होकर उठाया खौफनाक कदम

बेंगलुरु के संपंगीरामनगर इलाके में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने 10 वर्षीय शारीरिक रूप से कमजोर अपने बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

बेंगलुरु, 14 दिसम्बर : बेंगलुरु के संपंगीरामनगर इलाके में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने 10 वर्षीय शारीरिक रूप से कमजोर अपने बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, सुरेश (40) ऑटो चालक था, और उसकी 15 साल पहले लक्ष्मी से शादी हुई थी. दंपति बेटे के शारीरिक रूप से कमजोर होने से काफी परेशान थे.

इसके तुरंत बाद, सुरेश को पीठ की समस्या हो गई, जिसके चलते वह एक वित्तीय संकट में फंस गया. वह अपने बेटे उदय साईराम के इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं कर सका. जिसके कारण दंपति के बीच मतभेद पैदा हो गए, और अक्सर झगड़े होते थे. यह भी पढ़ें : Rajasthan: फ्री फायर खेलने के दौरान नाबालिग चचेरे भाई की लड़के साथ हुई बहस, गुस्से में आकर ली उसकी जान

सोमवार को जब उसकी पत्नी सो रही थी, तो उसने लड़के को उठाकर पानी से भरे टैंक में फेंक दिया और उसे बंद कर दिया. बाद में वह शेषाद्रिपुरम में रेलवे ट्रैक के पास सुनसान जगह पर गया और फांसी लगा ली. जागने के बाद, लक्ष्मी ने अपने बेटे को बेताबी से खोजा और उसका शव पानी से भरे टैंक के अंदर पाया. शाम तक पुलिस ने सुरेश के शव को भी ट्रैक कर लिया था. मामले में आगे की जांच जारी है.

Share Now

\