Major Accident was Averted: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा होने से टला, गढ़चिरौली जाते समय डीप्टी सीएम फडणवीस, अजित पवार का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते रास्ता भटका, दोनों बाल-बाल बचे
महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, तथा उद्योग मंत्री उदय सामंत बुधवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब नागपुर से गढ़चिरौली जा रहा उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण रास्ता भटक गया.
Major Accident was Averted: महाराष्ट्र के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, तथा उद्योग मंत्री उदय सामंत बुधवार को उस समय बाल-बाल बच गये जब नागपुर से गढ़चिरौली जा रहा उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण रास्ता भटक गया. हालांकि पायलट बड़ी कुशलता से हेलीकॉप्टर को वापस रास्ते पर ले आया और गढ़चिरौली में उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई. तीनों गढ़चिरौली जिले के अहेरी तहसील में 10 हजार करोड़ रुपये के सूरजगढ़ इस्पात की एकीकृत इस्पात परियोजना के शिलान्यास के लिए यहां आये थे.
अजित पवार ने कार्यक्रम के दौरान घटना का जिक्र करते हुए हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराने के लिए पायलट के कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "हेलीकॉप्टर ने नागपुर से गढ़चिरौली के लिए सही-सलामत उड़ान भरी. टेकऑफ के बाद मैं काफी आराम से था और बादलों को देख रहा था। मैंने फडणवीस से भी उनकी तरफ देखने के लिए कहा. हालांकि यात्रा के दौरान मानसूनी बादलों के कारण हेलीकॉप्टर अपना रास्ता भटक गया. इसके बावजूद फडणवीस बिल्कुल शांत थे और मुझसे बातें कर रहे थे. मैं परेशान और चिंतित हो रहा था. यह भी पढ़ें: CPR VIDEO: दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक! डॉक्टर ने 5 मिनट में बचा ली जान, वायरल वीडियो में देखें चमत्कार!
हालांकि फडणवीस ने मुझे चिंता न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि उनके साथ छह दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और वह हर बार सुरक्षित बच निकले हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं भी आज सुरक्षित रहूंगा." राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख ने बताया कि फडणवीस ने उनसे बार-बार शांत रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "मैं सुरक्षित लैंडिंग के बारे में चिंता कर रहा था. लेकिन फडणवीस बिल्कुल शांत थे. उदय सावंत ने मुझसे लैंडिंग साइट पर नजर रखने के लिए कहा. खिड़की से जब वह नजर आया तो मैंने राहत की सांस ली.