Kalyan: ठाणे के कल्याण में Part Time Job के नाम पर युवती के साथ 10 लाख रुपए की ठगी, टास्क के नाम पर मांगे गए थे पैसे
बेरोजगार युवकों के साथ नौकरी के नाम धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे है. ऐसा ही एक धोखाधड़ी का मामला ठाणे के कल्याण से सामने आया है.
Kalyan: बेरोजगार युवकों के साथ नौकरी के नाम धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे है. ऐसा ही एक धोखाधड़ी का मामला ठाणे के कल्याण से सामने आया है. जिसमें युवती के साथ Part Time Job के नाम पर 10 लाख 51 हजार रुपए की ठगी की है. इस मामलें में पीड़िता ने कोळसेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के मुताबिक़ संतोष नगर परिसर में रहनेवाली एक युवती को चार लोगों ने ऑनलाइन टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क किया और Part Time Job के बारे में जानकारी दी. इसके बाद युवती को बताया गया की आपको टास्क दिए जाएंगे और आप से दुसरे लोग संपर्क करेंगे. परमानेंट Part Time Job के नाम पर युवती ने वैसा ही किया , जैसा इन आरोपियों ने उससे करने के लिए कहा. ये भी पढ़े:Cyber Scam in Mumbai: पुलिस और CBI अधिकारी बनकर जालसाजों ने डॉक्टर से ठगे 23 लाख रुपये
उन्होंने युवती को कहा की एयरोप्लेन रजिस्ट्रेशन का काम आपको करना होगा. इसके लिए आपको टास्क दिए जाएंगे, उसको आपको पूरा करना होगा. ये टास्क पुरे होने के बाद जो भी पैसा आप भरेंगे, उसके बदले में आपको पैसे बढ़ाकर दिए जाएंगे. ऐसा झूठा आश्वासन युवती को दिया गया. इसके बाद युवती से समय समय पर आरोपियों ने 10 लाख 51 हजार रूपए वसूल किए.
रजिस्ट्रेशन की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवती ने जॉब और भरी गई रकम आरोपियों से मांगी तो आरोपियों ने विभिन्न कारण देकर 1 साल तक युवती को टालमटोल जवाब दिए. पैसा भी वापस नहीं मिल रहा है और जॉब भी नहीं मिल रहा है तो युवती को फ्रॉड होने के बारे में अहसास हुआ. इसके बाद युवती ने प्रिया, दिशा,आदिती और नारायण पटेल नाम के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.