बिलासपुर, छत्तीसगढ़: देश में आत्महत्या करने के मामले काफी बढ़ गए है. आएं दिन कॉलेज (College),स्कूल (School) में पढ़नेवाले छात्र (Students) आत्महत्याएं (Suicide) कर रहे है. ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) से सामने आई है. जहांपर एक युवती नदी के ब्रिज पर खड़ी होकर नदी में छलांग लगाने का प्रयास करती है. इस दौरान काफी लोग जमा हो जाते है और इस युवती को ऐसा करने से रोकते है.इसके बाद आसपास काफी लोग जमा हो जाते है. कुछ लोग युवती से बातचीत करते हुए उससे नाम और मोबाइल नंबर पूछते है और उसे बातों में उलझाकर रखते है और इसी दौरान एक युवक पीछे से जाकर युवती को नीचे खींच लेता है. इस युवक के कारण युवती की जान बच गई.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @pappu_farishta नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Bilaspur Suicide Video: चलते ट्रक के सामने लेट गया युवक, मौके पर मौत, बिलासपुर में सुसाइड का वीडियो हुआ वायरल
युवती ने नदी में की छलांग लगाने की कोशिश
बिलासपुर के रामसेतु पुल में युवती ने आत्महत्या की कोशिश #Bilaspur pic.twitter.com/rRCgsohsZo
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) August 24, 2025
बाल बाल बची युवती की जान
बता दें की युवती रात के समय अरपा नदी (Arpa River) में छलांग लगाने के इरादे से ब्रिज पर चढ़ी थी. इसी दौरान वहां पर काफी लोग जमा हो गए और उन्होंने युवती को छलांग नहीं लगाने के लिए कहा.इसके बाद युवती को पीछे से एक बहादुर युवक (Brave Young Man) ने पकड़कर नीचे खींच लिया. जिसके कारण एक बड़ी अनहोनी टल गई.
पुलिस भी मौके पर पहुंची
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंची और युवती को पुलिस स्टेशन ले गई. बताया जा रहा है की युवती एक जगह प्राइवेट जॉब करती है. युवती बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) नहीं कर पाने के चलते और अपने माता पिता से नाराजगी के चलते ये कदम उठा रही थी. पुलिस ने युवती को एक सेंटर भेजा है. बताया जा रहा है की युवती के माता पिता को बुलवाकर उन्हें समझाया जाएगा.
आत्महत्या रोकथाम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल करें:
Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.













QuickLY