बारां, राजस्थान: मेले में झूले से गिरने के हादसे लगातार देखने को मिल रहे है. एक बार फिर ऐसा ही एक हादसा राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) से सामने आया है.यहां के डोल में में एक युवती का बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह सीधे उंचाई से गिर पड़ी. बताया जा रहा है की जिस झूले में युवती बैठी हुई थी, उसका पिछला हिस्सा ऊपर होने की वजह से युवती का संतुलन बिगड़ा और युवती नीचे गिर पड़ी. इस घटना के बाद मेले में अफरा तफरी मच गई. घायल युवती को तुरंत पास के हॉस्पिटल (Hospital) में एडमिट करवाया गया है. जहांपर उसका इलाज चल रहा है. इस घटना का वीडियो (Video) सामने आया है. जिसमें देख सकते है की युवती झूले से नीचे गिर रही है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Deepikasingh043 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Navsari: गोल घूमते हुए मेले में झूला टूटा, 50 फीट की उंचाई से लोग और बच्चे नीचे गिरे, गुजरात के नवसारी का भयावह वीडियो आया सामने; VIDEO
झूले से नीचे गिरी युवती
राजस्थान के बारां में दर्दनाक हादसा
ऐतिहासिक डोल मेले में हुआ हादसा
झूले से गिरकर एक लड़की हुई घायल
घायल लड़की को अस्पताल में कराया भर्ती#RajasthanNews #Rajasthan #HISTORICALFARE #HADSA pic.twitter.com/zn9X2uG16M
— Journalist Deepika singh (@Deepikasingh043) September 12, 2025
लापरवाही फिर आई सामने
एक बार फिर मेले के मैनेजमेंट (Management) की लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है की सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण ये हादसा हुआ. इस घटना के बाद मेले में आएं लोगों में भी नाराजगी दिखाई दी और अब वे इस झूले में बैठने से भी डर रहे है.
छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी हो चुके है हादसे
बता दें की कुछ ही महीने पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दो शहरों से हादसे की घटनाएं सामने आई थी. इसके साथ गुजरात (Gujarat) से भी झूले से हादसे की घटना सामने आई थी. गुजरात के नवसारी में झुला टूट गया था. जिसके कारण इसमें बैठे लोग 50 फीट की उंचाई से नीचे गिरे थे. इस घटना के बाद अब सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे है.













QuickLY