Bihar Diwas 2025: पटना के महिला डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, वैशाली में NRI का मर्डर; बिहार में ये क्या हो रहा है? (Watch Video)

Bihar Diwas 2025: बिहार में कानून व्यवस्था महज एक मजाक बनकर रह गई है. यहां हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बदमाश जिसे चाहते हैं, उसे मौत के घाट उतार दे रहे हैं. अब राजधानी पटना में एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज की उनके चैंबर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले बिहार के वैशाली में होली पर अमेरिका से अपने गांव आए एक एनआरआई की लूट का विरोध करने पर हत्या कर दी गई थी.

बताया जा रहा है कि पटना में महिला डाक्टर को अस्पताल के अंदर घुसकर सात गोली मारी गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस वारदात को अगमकुआं इलाके में अंजाम दिया गया.

ये भी पढें; राष्ट्रीय राजधानी में धूमधाम से मनाया जा रहा ‘बिहार दिवस’, दिल्ली हाट में भव्य मेले का आयोजन

पटना के महिला डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

अस्पताल में दिनदहाड़े चली गोलियां

पटना सिटी-1 के पुलिस उपाधीक्षक (SDPO) अतुलेश झा के अनुसार, सुरभि राज कोई डॉक्टर नहीं, बल्कि अस्पताल की निदेशक थीं. पुलिस को शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे सूचना मिली कि अस्पताल के अंदर एक महिला को गोली मारी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सुरभि खून से लथपथ पड़ी थीं और उन्हें कई गोलियां मारी गई थीं.

गंभीर हालत में सुरभि को पहले अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया, जहां शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

हत्या की वजह अब तक साफ नहीं

पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है. अधिकारी कई एंगल से जांच कर रहे हैं, जिसमें निजी दुश्मनी, कारोबारी विवाद या किसी अन्य कारण की संभावना पर काम किया जा रहा है.

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अस्पताल के कर्मचारियों व सुरभि के परिवार से पूछताछ कर रही है.