Shahjahanpur Bus Accident: यूपी के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, हादसे में 11 लोगों की मौत

शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. सीतापुर से उत्तराखंड पूर्णागिरी जा रही एक बस पर एक डम्पर पलट गया.

(Photo : X)

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा खुतार थाना क्षेत्र के गोला बाईपास रोड पर स्थित एक ढाबे के पास हुआ, जहां सीतापुर से उत्तराखंड पूर्णागिरी जा रही एक बस पर एक डम्पर पलट गया. हादसा तब हुआ जब सिटापुर से उत्तराखंड पूर्णागिरी जा रही श्रद्धालुओं की बस गोला बाईपास रोड पर स्थित एक ढाबे के पास रुकी हुई थी. तभी बालू से भरा एक डम्पर बस से टकरा गया और उसके ऊपर पलट गया.

इस हादसे में बस में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. अधिकतर मृतक महिलाएं और बच्चे हैं. इस हादसे में 10 से ज़्यादा यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डम्पर बस के नीचे दब गया था, जिससे कई लोगों के शव फंसे हुए थे. 3 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को डम्पर के नीचे से निकाला जा सका.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि यह हादसा दोपहर 11:30 बजे खुतार थाना क्षेत्र के गोला बाईपास रोड पर हुआ. बस ढाबे के पास रुकी हुई थी, कुछ लोग खाना खा रहे थे और कुछ बस में बैठे थे. तभी बालू से भरा एक अनियंत्रित डम्पर बस पर पलट गया. इस सड़क हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई.

DM उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और घायलों का इलाज चल रहा है. सभी मृतक और घायल सिटापुर के सिवधौली, कमलापुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. सरकार द्वारा हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

Share Now

\