Howrah Express Caught Fire: अमृतसर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर अमृतसर-हावड़ा मेल के एक डिब्बे में शनिवार शाम आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली जा रही ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, तभी अमृतसर के जोरा फाटक के पास एक डिब्बे में आग लग गई. उन्होंने बताया कि जब ट्रेन चालक को इसकी जानकारी मिली तो ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया.
आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकलकर्मियों को बुलाया गया. ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल भी आग पर काबू पाने के लिए किया गया.
अमृतसर में हावड़ा मेल ट्रेन के एक डिब्बे में लगी आग
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਤੋਂ ਦਿੱਲੀ ਜਾ ਰਹੀ Train ਦੇ ਡੱਬੇ ਨੂੰ ਲੱਗੀ ਅੱਗ#Amritsarnews #TrainFire #PTCNews #Amritsar pic.twitter.com/0klRHgjQJZ
— ਪੀਟੀਸੀ ਨਿਊਜ਼ | PTC News (@ptcnews) July 13, 2024
आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतरने लगे. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन से उतरने के क्रम में एक महिला यात्री के पैर में चोट आयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिस डिब्बे में आग लगी थी उसे ट्रेन से अलग किया गया और उसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)