VIDEO: अमेठी में ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर सहित 4 यात्री घायल

Amethi Road Accident: अमेठी-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में आग लग गई और पूरी बस जलकर राख हो गई. इस हादसे में ड्राइवर सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस यात्रियों को लेकर ग्वालियर से गोरखपुर जा रही थी. अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पास 59.4 टोल गेट पर तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस की पीआरबी (पुलिस रिस्पांस वाहन) 2794 टीम मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

पीआरबी कर्मियों की सक्रियता ने बचाई जान

हादसे के तुरंत बाद बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में तैनात पीआरबी 2794 की टीम ने बहादुरी दिखाते हुए बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. बस में कुल 12 यात्री सवार थे, जिनमें से ड्राइवर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ रेफर किया गया.

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार

इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

यात्रियों में दहशत का माहौल

इस दुर्घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि, पुलिस और राहत दल की सक्रियता से बड़ी जनहानि होने से बच गई. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के प्रति सचेत रहने की जरूरत को उजागर किया है.