Hathras Video: श्रद्धालुओं से भरी बस हाई टेंशन तार की चपेट में आई, 3 गंभीर रूप से घायल, 20 यात्रियों को लगा करंट, हाथरस की भयावह घटना का वीडियो आया सामने
हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहांपर वैष्णो देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस प्राइवेट बस स्टैंड पर खड़ी थी, उसी दौरान बस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई.
हाथरस, उत्तर प्रदेश: हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. वैष्णो देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस प्राइवेट बस स्टैंड पर खड़ी थी, तभी वह अचानक ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. हादसे में करीब 20 यात्रियों को करंट लग गया, जबकि 3 लोगों की हालत बेहद गंभीर है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालु जैसे ही बस से सामान निकालने लगे, वैसे ही बस की छत ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से छू गई.इससे पूरे वाहन में करंट फैल गया और आसपास मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए. इस घटना के बाद घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mathura Shocker: खेत में आए करंट से महिला मजदूर की मौत, तीन अन्य बुरी तरह झुलसीं
हाई टेंशन तार की चपेट में आई बस
घायलों को भेजा हॉस्पिटल
हादसे की खबर मिलते ही सादाबाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को अलीगढ़ के मेडिकल सेंटर में रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों ने राहत कार्यों में पुलिस की मदद की.
एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बस स्टैंड के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तारों को लेकर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे. प्रशासन अब बिजली विभाग से समन्वय कर पूरे मामले की जांच कर रहा है.
विधायक ने उठाई मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी मिलने पर विधायक प्रदीप गुड्डू चौधरी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता व बेहतर इलाज की मांग की और कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोका जाना बेहद जरूरी है,