राजकोट, 24 जनवरी: गुजरात सरकार (Gujarat) ने सोमवार को देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के सम्मान में उनके नाम पर राजकोट (Rajkot) में एक ‘अंडर-ब्रिज’ (Bridge) का नाम रखा. जनरल रावत की दिसंबर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. 'अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व', CDS जनरल बिपिन रावत का आखिरी वीडियो कर देगा भावुक- यहां देखें
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लक्ष्मी नगर इलाके में स्थित इस पुल का ऑनलाइन तरीके से उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, ‘‘हाल में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. इस पुल का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा गया.’’इससे पहले, राजकोट के महापौर प्रदीप दाव ने मुख्यमंत्री से उस ढांचे के लिए एक नाम सुझाने को कहा था, जिसे 48 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
पटेल ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में बुनियादी ढांचे के निर्माण पर पैसा खर्च करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने राजकोट में किए गए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में बताया.गौरतलब है कि तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के निकट गत आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत इसमें सवार सभी 14 लोगों की मृत्यु हो गई थी.
बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तर प्रदेश के गढ़वाल जिले के पौड़ी (वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल जिला, उत्तराखण्ड) में हुआ. इनका परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा दे रहा था. इनके पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत पौड़ी गढ़वाल जिले के सैंजी गांव से थे और लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)