तिहाड़ जेल में कैदी ने की आत्महत्या, सास की बर्बरतापूर्वक हत्या करने का था आरोपी
तिहाड़ जेल में शनिवार यानि आज अपनी सास की हत्या के आरोप में कैद किए गए 38 वर्षीय एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक कैदी का नाम रवि बताया जा रहा है. वह तिहाड़ के जेल नंबर 4 में बंद था. जेल प्रशासन का कहना है रवि को तीन दिन पहले राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके से उसकी सास की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
नई दिल्ली: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में शनिवार यानि आज अपनी सास (Mother-in-law) की हत्या के आरोप में कैद किए गए 38 वर्षीय एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक कैदी का नाम रवि (Ravi) बताया जा रहा है. वह तिहाड़ के जेल नंबर 4 में बंद था. जेल प्रशासन का कहना है रवि को तीन दिन पहले राजधानी दिल्ली (Delhi) के मोहन गार्डन इलाके (Mohan Garden Area) से उसकी सास की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि रवि ने जिस महिला की बर्बरतापूर्वक हत्या की थी उसकी उम्र 62 साल बताई गई है. मृतक महिला की पहचान शशि बाला (Shashi Bala) रवि के सास के रूप में हुई थी. पुलिस के अनुसार रवि नशे का आदी था और उस पर उगाही, हत्या का प्रयास और रेप जैसे कई मामले भी दर्ज थे. रवि इससे पहले भी कई बार जेल की हवा खा चूका था.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | तिरुवनंतपुरम में यूएई वाणिज्य दूतावास में तैनात केरल पुलिस के कर्मी का आत्महत्या का प्रयास
पुलिस के अनुसार रवि साल 2019 में पॉक्सो और रेप केस में नौ महीने तक जेल में बंद रहा. 26 नवंबर 2019 को जेल से बाहर आकर उसे पता चला कि उसकी पत्नी और बेटी मायके में शिफ्ट हो गई हैं. रवि को लगा कि उसकी सास ही इन सब के पीछे है. तभी से वह उनके पीछे पड़ा हुआ था.
बताया जा रहा है कि रवि की सास अपने एक रिश्तेदार को जब घर से छोड़ने बाहर आईं उसी दौरान रवि ने मौका पाकर उनके उपर बर्फ तोड़ने वाले सुए से कई बार हमले किए. इस हमले में मृतक महिला शशि बाला बुरी तरह से घायल हो गईं. रवि ने मृतक महिला के पेट, हाथ और सीने पर सुए से कई बार वार किए थे.