AAP के आरोपों पर गौतम गंभीर का पलटवार- भेजा कानूनी नोटिस, गलत साबित हुए तो छोड़ देंगे उम्मीदवारी
9 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी बोले-2014 के बाद आजमगढ़ का नाम आतंकियों से नहीं जोड़ा जाता
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 शहरों में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह रैलियां बांकुरा और पुरुलिया में होनी है...
लोकसभा चुनाव 2019: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 शहरों में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह रैलियां बांकुरा और पुरुलिया में होनी है. वहीं उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में पीम नरेंद्र मोदी जनसभा द्वारा जनता को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली में अपना दम दिखाएंगे. और गांधीनगर में रैली को संबोधित करेंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल भी आज दिल्ली में रोड शो करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज सुल्तानपुर में 3 रैलियां कर मेनका गांधी की सीट पर ताल ठोंकेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनावी रैली करेंगे. बता दें कि करीब 6 महीने बाद आज सुबह बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं.
जहां हजारों यात्री दर्शन करेंगे. पंचांग के अनुसार यह कपाट 5 बजकर 35 मिनट खुलें. गौरतलब है कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री को चार धाम के नाम से जाना जाता है.