9 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: भारत ने दिखाई दरियादिली, घुसपैठ के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को छोड़ा

ऑपरेशन बालाकोट' (Operation Balakot) के बाद भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर कर पाकिस्तान को इशारों-इशारों में चेतावनी दी है.

09 Mar, 21:29 (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ द्वारा शुक्रवार को पकड़े गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को छोड़ दिया गया है. सौहार्द के तहत भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को रामगढ़ सेक्टर से घुसपैठिये को पकड़ा था. सतर्क जवानों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे सघन पूछताछ की गई. जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ द्वारा शुक्रवार को पकड़े गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को छोड़ दिया गया है. सौहार्द के तहत भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को रामगढ़ सेक्टर से घुसपैठिये को पकड़ा था. सतर्क जवानों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे सघन पूछताछ की गई.

09 Mar, 21:28 (IST)

मुंबई: आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की वेडिंग सेरेमनी आज बांद्रा (Bandra) के जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में आयोजित की गई है. शादी के लिए अंबानी परिवार (Ambani family) भी वेन्यू पर पहुंच चूका है और सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें भी आना शुरू हो गई हैं. आज अंबानी परिवार ने एक साथ मिलकर यहां मीडिया के लिए पोज किया जिसके बाद शादी के कार्यक्रम एक लिए ये सभी वेन्यू की तरफ रवाना हुए.

09 Mar, 19:11 (IST)

चेन्नई: लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव को लेकर तमिलनाडु में एआईएडीएमके (AIADMK ) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन के बाद एआईएडीएमके मंत्री के टी राजेन्द्र बालाजी (KT Rajendra Balaji) का पीएम मोदी के तारीफ में एक बयान दिया है. उन्होंने जयललिता को अम्मा और पीएम मोदी को अपना पिता कहा है. यहीं तक नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी हमारे ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के 'डैडी' हैं.

09 Mar, 19:10 (IST)

इस्लामाबाद: आतंकियों को पनाह देने को लेकर दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान पर अब एक और संकट आ गया है. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पद के अयोग्य ठहराने वाली याचिका को वहां की अदालत ने स्वीकार्य कर लिया है. ऐसे में अगर कोर्ट में इमरान खान दोषी साबित हो जाते है तो उनकी प्रधानमंत्री की कुर्सी छीन सकती है.

09 Mar, 18:01 (IST)

इस्लामाबाद: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को बीते करीब तीन हफ्ते से ज्यादा होने को रहा है, लेकिन पूरा देश अभी भी उस हमले को लेकर सदमे में है और उसका विरोध कर रहा है. शुक्रवार को रांची में खेले गए एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में आर्मी कैप पहनी थी .पाकिस्तान ने भारतीय खिलाडियों को आर्मी कप पहनने को लेकर विरोध जताया है.

09 Mar, 15:56 (IST)

पश्चिम बंगाल: बिधाननगर में रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति के साथ बर्बरता हुई. टीएमसी पार्षद, निर्मल दत्ता का कहना है कि, "3 आदमियों ने मूर्ति के साथ बर्बरता की, हमने उनमें से एक को पकड़ लिया है जबकि अन्य 2 भागने में सफल रहे. हमें नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया. जो एक पकड़ा गया है उसे पुलिस के हवाले किया गया है."

09 Mar, 14:50 (IST)

हिमाचल प्रदेश: किन्नौर के नामग्या में 20 फरवरी से हिमस्खलन स्थल पर फंसे सेना के पांच जवानों को बचाने के लिए सेना ने 18 वें दिन दूसरे ऑपरेशन के तहत एक और जवान के शव को निकाला. लापता हुए पांच सैन्यकर्मियों में से दो के शव पहले ही बरामद किए जा चुके हैं.

09 Mar, 13:28 (IST)

आंध्र प्रदेश: टीडीपी से इस्तीफा देनेवाले और गुंटूर पश्चिम से विधायक रह चुके मोडुगुला वेणुगोपाला रेड्डी ने हाल ही में जगनमोहन रेड्डी की उपस्थिति में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.

09 Mar, 12:40 (IST)

कर्नाटक के सीएमओ: सीएम एचडी कुमारस्वामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में सूखा न्यूनीकरण और मजदूरी घटक और सामग्री घटक के लिए एनडीआरएफ और मनरेगा के तहत लंबित धन जारी करने की अपील की. राज्य के 176 तालुकाओं में से 100 तालुकाओं में गंभीर सूखा था.

09 Mar, 11:48 (IST)

रवीश कुमार, विदेश मंत्रालय: यूएनएससी के सभी सदस्य पाकिस्तान में जेएम प्रशिक्षण शिविरों और जेएम मसूद अजहर के प्रमुख और पाकिस्तान में उनकी उपस्थिति के बारे में जानते हैं. हम UNSC के सभी सदस्यों से मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी समिति के तहत नामित आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने का आह्वान करते हैं.

Read more


'ऑपरेशन बालाकोट' (Operation Balakot) के बाद भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर कर पाकिस्तान को इशारों-इशारों में चेतावनी दी है. 'विपिन इलाहाबादी' की लिखी कविता के जरिये एयरफोर्स ने परोक्ष रूप से बताया है कि आखिर उसे क्यों सरहद पार करना पड़ा था. कविता का शीर्षक है- 'हद सरहद की'. पूरी कविता कुछ यूं है, ''आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की. उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है, एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की. आज किसी ने सरहदें पार की.'' वायुसेना के इस ट्वीट को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया है.

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के अगले ही दिन पाकिस्तान के लड़ाकू जहाज भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. IAF ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन 27 फरवरी को सुबह करीब दस बजे पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर प्लेन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में जा घुसे थे. पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया. इस वजह से उन्हें किसी तरह पैराशूट की मदद से उतरना पड़ा. बाद में करीब 60 घंटे बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया.

Share Now

\