नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ द्वारा शुक्रवार को पकड़े गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को छोड़ दिया गया है. सौहार्द के तहत भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को रामगढ़ सेक्टर से घुसपैठिये को पकड़ा था. सतर्क जवानों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे सघन पूछताछ की गई. जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ द्वारा शुक्रवार को पकड़े गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को छोड़ दिया गया है. सौहार्द के तहत भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को रामगढ़ सेक्टर से घुसपैठिये को पकड़ा था. सतर्क जवानों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे सघन पूछताछ की गई.
9 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: भारत ने दिखाई दरियादिली, घुसपैठ के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को छोड़ा
ऑपरेशन बालाकोट' (Operation Balakot) के बाद भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर कर पाकिस्तान को इशारों-इशारों में चेतावनी दी है.
'ऑपरेशन बालाकोट' (Operation Balakot) के बाद भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर कर पाकिस्तान को इशारों-इशारों में चेतावनी दी है. 'विपिन इलाहाबादी' की लिखी कविता के जरिये एयरफोर्स ने परोक्ष रूप से बताया है कि आखिर उसे क्यों सरहद पार करना पड़ा था. कविता का शीर्षक है- 'हद सरहद की'. पूरी कविता कुछ यूं है, ''आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की. उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है, एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की. आज किसी ने सरहदें पार की.'' वायुसेना के इस ट्वीट को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया है.
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के अगले ही दिन पाकिस्तान के लड़ाकू जहाज भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. IAF ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन 27 फरवरी को सुबह करीब दस बजे पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर प्लेन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में जा घुसे थे. पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया. इस वजह से उन्हें किसी तरह पैराशूट की मदद से उतरना पड़ा. बाद में करीब 60 घंटे बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया.