नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ द्वारा शुक्रवार को पकड़े गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को छोड़ दिया गया है. सौहार्द के तहत भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को रामगढ़ सेक्टर से घुसपैठिये को पकड़ा था. सतर्क जवानों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे सघन पूछताछ की गई. जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ द्वारा शुक्रवार को पकड़े गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को छोड़ दिया गया है. सौहार्द के तहत भारत सरकार ने यह कदम उठाया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को रामगढ़ सेक्टर से घुसपैठिये को पकड़ा था. सतर्क जवानों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे सघन पूछताछ की गई.
चेन्नई: लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव को लेकर तमिलनाडु में एआईएडीएमके (AIADMK ) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन के बाद एआईएडीएमके मंत्री के टी राजेन्द्र बालाजी (KT Rajendra Balaji) का पीएम मोदी के तारीफ में एक बयान दिया है. उन्होंने जयललिता को अम्मा और पीएम मोदी को अपना पिता कहा है. यहीं तक नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी हमारे ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के 'डैडी' हैं.
इस्लामाबाद: आतंकियों को पनाह देने को लेकर दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान पर अब एक और संकट आ गया है. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पद के अयोग्य ठहराने वाली याचिका को वहां की अदालत ने स्वीकार्य कर लिया है. ऐसे में अगर कोर्ट में इमरान खान दोषी साबित हो जाते है तो उनकी प्रधानमंत्री की कुर्सी छीन सकती है.
इस्लामाबाद: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को बीते करीब तीन हफ्ते से ज्यादा होने को रहा है, लेकिन पूरा देश अभी भी उस हमले को लेकर सदमे में है और उसका विरोध कर रहा है. शुक्रवार को रांची में खेले गए एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में आर्मी कैप पहनी थी .पाकिस्तान ने भारतीय खिलाडियों को आर्मी कप पहनने को लेकर विरोध जताया है.
“It’s just not Cricket”, I hope ICC ll take action for politicising Gentleman’s game ... if Indian Cricket team ll not be stopped, Pak Cricket team should wear black bands to remind The World about Indian atrocities in Kashmir... I urge #PCB to lodge formal protest pic.twitter.com/GoCHM9aQqm— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) March 8, 2019
पश्चिम बंगाल: बिधाननगर में रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति के साथ बर्बरता हुई. टीएमसी पार्षद, निर्मल दत्ता का कहना है कि, "3 आदमियों ने मूर्ति के साथ बर्बरता की, हमने उनमें से एक को पकड़ लिया है जबकि अन्य 2 भागने में सफल रहे. हमें नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया. जो एक पकड़ा गया है उसे पुलिस के हवाले किया गया है."
West Bengal: Statue of Rabindranath Tagore vandalised in Bidhannagar. TMC Councillor, Nirmal Dutta says, "3 men vandalised the statue, we caught one of them while other 2 managed to escape. We don't know why they did it. The one who was caught has been handed over to the police." pic.twitter.com/BOuU96ocIy— ANI (@ANI) March 9, 2019
हिमाचल प्रदेश: किन्नौर के नामग्या में 20 फरवरी से हिमस्खलन स्थल पर फंसे सेना के पांच जवानों को बचाने के लिए सेना ने 18 वें दिन दूसरे ऑपरेशन के तहत एक और जवान के शव को निकाला. लापता हुए पांच सैन्यकर्मियों में से दो के शव पहले ही बरामद किए जा चुके हैं.
Himachal Pradesh: Army retrieves the body of another jawan on the 18th day of operations underway to rescue five Army men trapped at an avalanche site since Feb 20 at Namgya, Kinnaur. Bodies of two of the five missing Army personnel have already been recovered. pic.twitter.com/wd46xfrgfz— ANI (@ANI) March 9, 2019
आंध्र प्रदेश: टीडीपी से इस्तीफा देनेवाले और गुंटूर पश्चिम से विधायक रह चुके मोडुगुला वेणुगोपाला रेड्डी ने हाल ही में जगनमोहन रेड्डी की उपस्थिति में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.
Andhra Pradesh: Modugula Venugopala Reddy who resigned from TDP and as MLA from Guntur West recently, joins YSR Congress Party in presence of party president YS Jaganmohan Reddy. pic.twitter.com/TKORwFdx2d— ANI (@ANI) March 9, 2019
कर्नाटक के सीएमओ: सीएम एचडी कुमारस्वामी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में सूखा न्यूनीकरण और मजदूरी घटक और सामग्री घटक के लिए एनडीआरएफ और मनरेगा के तहत लंबित धन जारी करने की अपील की. राज्य के 176 तालुकाओं में से 100 तालुकाओं में गंभीर सूखा था.
Karnataka CMO: CM HD Kumaraswamy met Prime Minister Narendra Modi today and appealed to release pending funds under NDRF and MGNREGA for drought mitigation& wage component and material component to the state.There was severe drought in 100 talukas out of 176 talukas in the state. pic.twitter.com/u1IQpKFLI9— ANI (@ANI) March 9, 2019
रवीश कुमार, विदेश मंत्रालय: यूएनएससी के सभी सदस्य पाकिस्तान में जेएम प्रशिक्षण शिविरों और जेएम मसूद अजहर के प्रमुख और पाकिस्तान में उनकी उपस्थिति के बारे में जानते हैं. हम UNSC के सभी सदस्यों से मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी समिति के तहत नामित आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने का आह्वान करते हैं.
Raveesh Kumar, MEA: All members of the UNSC are aware about JeM training camps in Pakistan and about the chief of JeM Masood Azhar & his presence in Pakistan. We call upon all members of UNSC to list Masood Azhar as a designated terrorist under UN sanction committee pic.twitter.com/zpZfxAInaM— ANI (@ANI) March 9, 2019
'ऑपरेशन बालाकोट' (Operation Balakot) के बाद भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर कर पाकिस्तान को इशारों-इशारों में चेतावनी दी है. 'विपिन इलाहाबादी' की लिखी कविता के जरिये एयरफोर्स ने परोक्ष रूप से बताया है कि आखिर उसे क्यों सरहद पार करना पड़ा था. कविता का शीर्षक है- 'हद सरहद की'. पूरी कविता कुछ यूं है, ''आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की. उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है, एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की. आज किसी ने सरहदें पार की.'' वायुसेना के इस ट्वीट को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया है.
हद सरहद की
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की।
आज किसी ने सरहदें पार की...
. .. विपिन 'इलाहाबादी', २७ फरवरी २०१९ pic.twitter.com/9nymkFLzhk
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 8, 2019
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के अगले ही दिन पाकिस्तान के लड़ाकू जहाज भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. IAF ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन 27 फरवरी को सुबह करीब दस बजे पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर प्लेन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की सीमा में जा घुसे थे. पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने के बाद अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया. इस वजह से उन्हें किसी तरह पैराशूट की मदद से उतरना पड़ा. बाद में करीब 60 घंटे बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया.