Maharashtra: COVID-19 के 982 नए मामले, 27 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 982 नये मामले सामने आए और 27 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 66,19,329 हो गए और मृतक संख्या 1,40,430 हो गई है.
मुंबई, नौ नवंबर: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 982 नये मामले सामने आए और 27 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 66,19,329 हो गए और मृतक संख्या 1,40,430 हो गई है. सोमवार को कोविड-19 के 751 नये मामले सामने आये थे और 15 मरीजों ने जान गंवायी थी. Coronavirus Symptoms: अगर आप में भी नजर आ रहे हैं ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, अपने आप को कर लें अलग- टेस्ट की भी हो सकती है जरूरत.
पिछले 24 घंटों के दौरान 1293 मरीजों के स्वस्थ होने से महाराष्ट्र में संक्रमण से अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 64,61,956 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,311 रह गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर अब 97.62 प्रतिशत है.
हालांकि, 96,866 नयी जांच की गयी हैं. महाराष्ट्र में अब तक 6,33,99,355 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
मंगलवार को राज्य के 18 जिलों एवं पांच नगर निगम क्षेत्रों से कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया. मुंबई संभाग में 460, पुणे संभाग में 306, नासिक संभाग में 141 मामले, औरंगाबाद संभाग में 15,लातूर संभाग में 20,कोल्हापुर संभाग में 26,नागपुर संभाग में चार नये एवं अकोला संभाग में एक मामला सामने आया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)