बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी साइबर लूट- 2 घंटे में 12000 फर्जी ट्रांजेक्शन कर 21 देशों से निकाले करोड़ों रुपए

महाराष्ट्र के पुणे स्थित कॉसमॉस बैंक पर हुआ साइबर हमला बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी साइबर लूट मानी जा रही है. जहां अंतर्राष्ट्रीय हैकरों ने बैंक मुख्यालय का डाटा हैक कर 94 करोड़ 42 लाख रुपए की सेंधमारी कर दी.

हैकर्स ने चुराए 94 करोड़ रुपए (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे स्थित कॉसमॉस बैंक पर हुआ साइबर हमला बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी साइबर लूट मानी जा रही है. जहां अंतर्राष्ट्रीय हैकरों ने बैंक मुख्यालय का डाटा हैक कर 94 करोड़ 42 लाख रुपए की सेंधमारी कर दी. यह मामला सामने आने के बाद कॉसमॉस बैंक ने अपने सारे सर्वर बंद कर दिए है जिससे एटीएम, ऑनलाइन बैंकिग, मोबाइल बैंकिंग के ट्रांजैक्शन सब ठप्प हैं.

कॉसमॉस बैंक के चेयरमैन मिलिंद काले ने बताया कि यह भारतीय बैंकिंग प्रणाली पर अंतरराष्ट्रीय साइबर हमला है. डमी कार्ड का इस्तेमाल कर और बैंक की स्विचिंग प्रणाली को हैक कर 2 घंटे 13 मिनट में 12000 फर्जी ट्रांजेक्शन कर  21 देशों से पैसे निकाले गए. उन्होंने बताया कि कोई ग्राहक खाता प्रभावित नहीं हुआ. इसके साथ ही उन्होंने अपने ग्राहकों को भरोसा भी दिलाया है कि उनके पैसे सुरक्षित हैं.

इस मामले में हांगकांग की एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी को आरोपी बनाया गया है. पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बैंक के मुख्यालय के सर्वर को हैक कर वीसा और रूपी डेबिट कार्ड की जानकारी चुराकर विदेश से सारे पैसे निकाले गए.

यह सेंधमारी 11 और 13 अगस्त को हुई है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले डेबिट कार्ड से फर्जी ट्रांजैक्शन कर 80.5 करोड़ रुपए बैंक के खातों से निकाले गए. इसके बाद उसे विदेशी खाते में ट्रांसफर किया गया. फिर दूसरा ट्रांजैक्शन स्विफ्ट से किया गया. जिससे बैंक को 13.9 करोड़ रुपए का चुना लगाया गया. सभी पैसे विदेशी खाते में भेजी गई.

Share Now

\