8 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों को राजनाथ सिंह का कड़ा जवाब, कहा- युद्ध वीर मारे गए लोगों की गिनती नहीं करता

8 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

08 Mar, 21:18 (IST)

दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार 2018 का वितरण किया.

08 Mar, 20:56 (IST)

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार शाम को तीन उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. दूसरी सूची में तीन महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. कन्नौज से मौजूदा सांसद डिंपल यादव को फिर से इसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने हरदोई से उषा वर्मा और लखीमपुर खीरी सीट से पूर्वी वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

08 Mar, 16:56 (IST)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह बेवर में एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों पर जमकर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने कहा "अरे संख्या पूछते हो आप... कितने लोग मारे गए? संख्या पूछने वालों से कहना चाहता हूं... जो युद्ध वीर होता है... मारे गए लोगों की गिनती नहीं करता.

08 Mar, 16:40 (IST)

देश में एकता का वातावरण बनाए रखना जरूरी, लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की है उस पर यूपी सरकार ने तुरंत कार्रवाई की.

08 Mar, 15:27 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में कई परियोजनाओं को किया लॉन्च.

08 Mar, 15:16 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं इस देश की सभी बेटियों, बहनों और माताओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी एक नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. नए भारत की नई संस्कृति बनाने में आपकी सक्रिय भागीदारी और आशीर्वाद बहुत महत्वपूर्ण हैं.

08 Mar, 11:46 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019: एसपी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम सिंह यादव.

08 Mar, 11:38 (IST)

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थता का आदेश दिए जाने के बाद कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल नहीं उठाऊंगा. अतीत में हल तक पहुंचने के प्रयास किए गए हैं, परंतु सफलता नहीं मिली. भगवान राम का कोई भी भक्त और संत राम मंदिर के निर्माण में विलंब नहीं चाहता."

08 Mar, 11:36 (IST)

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य तथा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा, "हम पहले ही कह चुके हैं कि हम मध्यस्थता में सहयोग करेंगे. अब, जो भी हमें कहना होगा, मध्यस्थता पैनल के समक्ष ही कहेंगे, बाहर नहीं.

08 Mar, 11:06 (IST)

अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हमें मध्यस्थता में कोई कानूनी अड़चन नहीं लगती है. मध्यस्थता की प्रक्रिया गोपनीय रहेगी, और जस्टिस खलीफुल्ला की अध्यक्षता में होगी मध्यस्थता. कुल तीन मध्यस्थ होंगे, जिनमें श्री श्री रविशंकर भी होंगे. मध्यस्थता का काम जल्द से जल्द किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मध्यस्थता की कार्यवाही फैजाबाद में होगी, और चार हफ्ते में प्रोग्रेस रिपोर्ट दी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मध्यस्थता ऑन-कैमरा होगी. मध्यस्थता के लिए गठित तीन-सदस्यीय पैनल में जस्टिस इब्राहिम खलीफुल्ला के अलावा श्री श्री रविशंकर, तथा वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू होंगे.

Read more


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को वाराणसी और कानपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान पीम यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कानपुर से पीएम लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे की शुरुआत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे, जहां सबसे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वह मंदिर परिसर से पावन सलिला गंगा नदी के ललिता-मणिकर्णिका घाट तक कारिडोर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही प्रोजेक्ट की डिजाइन व मॉडल भी देखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी स्थित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

दिल्ली से मेरठ के बीच 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महत्वाकांक्षी रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट की मोदी आधारशिला रखेंगे. उधर, हिंडन एयरबेस से सटे सिकंदरपुर में जनसभा कर दो लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर ढाई बजे के बाद हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे. एयरबेस से सटे टर्मिनल पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक गाजियाबाद में रहेंगे. संबोधन के लिए 30 मिनट का वक्त रखा गया है. इस दौरान रूट डायवर्जन भी रहेगा.

Share Now

\