दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार 2018 का वितरण किया.
8 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों को राजनाथ सिंह का कड़ा जवाब, कहा- युद्ध वीर मारे गए लोगों की गिनती नहीं करता
8 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को वाराणसी और कानपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान पीम यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कानपुर से पीएम लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे की शुरुआत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे, जहां सबसे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वह मंदिर परिसर से पावन सलिला गंगा नदी के ललिता-मणिकर्णिका घाट तक कारिडोर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही प्रोजेक्ट की डिजाइन व मॉडल भी देखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी स्थित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
दिल्ली से मेरठ के बीच 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महत्वाकांक्षी रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट की मोदी आधारशिला रखेंगे. उधर, हिंडन एयरबेस से सटे सिकंदरपुर में जनसभा कर दो लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर ढाई बजे के बाद हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे. एयरबेस से सटे टर्मिनल पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक गाजियाबाद में रहेंगे. संबोधन के लिए 30 मिनट का वक्त रखा गया है. इस दौरान रूट डायवर्जन भी रहेगा.