दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार 2018 का वितरण किया.
Delhi: President Ram Nath Kovind presents Nari Shakti Puraskar 2018 on #InternationalWomensDay at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/TFMrfmdX3V— ANI (@ANI) March 8, 2019
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार शाम को तीन उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. दूसरी सूची में तीन महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. कन्नौज से मौजूदा सांसद डिंपल यादव को फिर से इसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने हरदोई से उषा वर्मा और लखीमपुर खीरी सीट से पूर्वी वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
Samajwadi Party releases another list of three candidates for Lok Sabha elections 2019. Dimple Yadav to contest from Kannauj, Usha Verma from Hardoi and Poorvi Verma from Lakhimpur Kheri pic.twitter.com/bQ0Op4qymA— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
गृह मंत्री राजनाथ सिंह बेवर में एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों पर जमकर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने कहा "अरे संख्या पूछते हो आप... कितने लोग मारे गए? संख्या पूछने वालों से कहना चाहता हूं... जो युद्ध वीर होता है... मारे गए लोगों की गिनती नहीं करता.
Home Minister Rajnath Singh in Beawar on IAF air strikes: Arre sankhya poochte ho aap, kitne log maare gaye? Sankhya poochne walo se kehna chahta hun, Jo yudh-veer hota hai, maare gaye logon ki ginti nahi karta hai. #Rajasthan pic.twitter.com/rptTmBYQzH— ANI (@ANI) March 8, 2019
देश में एकता का वातावरण बनाए रखना जरूरी, लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की है उस पर यूपी सरकार ने तुरंत कार्रवाई की.
PM Modi in Kanpur: Desh mein ekta ka vatavaran banaye rakhna bahut ahem hai. Lucknow mein kuch sirphire logo ne hamare Kashmiri bhaiyon ke sath jo harkatein ki thi uss par UP sarkar ne turanth karwayi ki. pic.twitter.com/wepqoY6kfU— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में कई परियोजनाओं को किया लॉन्च.
Prime Minister Narendra Modi launches several development projects, in Kanpur. pic.twitter.com/wZeo5b5xiW— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं इस देश की सभी बेटियों, बहनों और माताओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी एक नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. नए भारत की नई संस्कृति बनाने में आपकी सक्रिय भागीदारी और आशीर्वाद बहुत महत्वपूर्ण हैं.
PM Narendra Modi: On #InternationalWomensDay I offer my greetings to all the daughters, sisters & mothers of this country. You all are playing an important role in building a new India. Your active participation & blessings are very important in creating new culture of new India pic.twitter.com/6TGFp8DpST— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
लोकसभा चुनाव 2019: एसपी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम सिंह यादव.
Samajwadi Party releases first list of 6 candidates for Lok Sabha polls. Mulayam Singh Yadav to contest from Mainpuri. pic.twitter.com/KUiQdNIOjR— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थता का आदेश दिए जाने के बाद कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल नहीं उठाऊंगा. अतीत में हल तक पहुंचने के प्रयास किए गए हैं, परंतु सफलता नहीं मिली. भगवान राम का कोई भी भक्त और संत राम मंदिर के निर्माण में विलंब नहीं चाहता."
KP Maurya,Dy CM on SC refers Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute case for court appointed&monitored mediation:Won't question SC order. In the past,efforts made to arrive at a solution,but with no success. No LordRam devotee or saint wants delay in construction of Ram Mandir pic.twitter.com/aNUy1eqdj1— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य तथा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा, "हम पहले ही कह चुके हैं कि हम मध्यस्थता में सहयोग करेंगे. अब, जो भी हमें कहना होगा, मध्यस्थता पैनल के समक्ष ही कहेंगे, बाहर नहीं.
AIMPLB member & convener of Babri Masjid Action Committee Zafaryab Jilani, on SC order on Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute case: We have already said that we will cooperate in the mediation. Now, whatever we have to say, we will say it to the mediation panel, not outside pic.twitter.com/sEAcBDPP7z— ANI (@ANI) March 8, 2019
अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हमें मध्यस्थता में कोई कानूनी अड़चन नहीं लगती है. मध्यस्थता की प्रक्रिया गोपनीय रहेगी, और जस्टिस खलीफुल्ला की अध्यक्षता में होगी मध्यस्थता. कुल तीन मध्यस्थ होंगे, जिनमें श्री श्री रविशंकर भी होंगे. मध्यस्थता का काम जल्द से जल्द किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मध्यस्थता की कार्यवाही फैजाबाद में होगी, और चार हफ्ते में प्रोग्रेस रिपोर्ट दी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मध्यस्थता ऑन-कैमरा होगी. मध्यस्थता के लिए गठित तीन-सदस्यीय पैनल में जस्टिस इब्राहिम खलीफुल्ला के अलावा श्री श्री रविशंकर, तथा वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू होंगे.
Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute case: Supreme Court says, mediators can co-opt more on the panel if necessary. Uttar Pradesh government to provide mediators all the facilities in Faizabad. Mediators can seek further legal assistance as and when required.— ANI (@ANI) March 8, 2019
Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute case: Supreme Court says
mediation process has to start within four weeks and to be completed within eight weeks. pic.twitter.com/zWY82T09Xx— ANI (@ANI) March 8, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को वाराणसी और कानपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान पीम यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कानपुर से पीएम लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे की शुरुआत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे, जहां सबसे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वह मंदिर परिसर से पावन सलिला गंगा नदी के ललिता-मणिकर्णिका घाट तक कारिडोर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही प्रोजेक्ट की डिजाइन व मॉडल भी देखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी स्थित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
दिल्ली से मेरठ के बीच 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महत्वाकांक्षी रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट की मोदी आधारशिला रखेंगे. उधर, हिंडन एयरबेस से सटे सिकंदरपुर में जनसभा कर दो लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर ढाई बजे के बाद हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे. एयरबेस से सटे टर्मिनल पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक गाजियाबाद में रहेंगे. संबोधन के लिए 30 मिनट का वक्त रखा गया है. इस दौरान रूट डायवर्जन भी रहेगा.