हाल ही में कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए कीर्ति आजाद (Kirti Azad) को आखिरकार पार्टी की तरफ से 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के लिए टिकट मिल गया है. दरअसल, कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड (Jharkhand) की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने कीर्ति आजाद को धनबाद (Dhanbad) सीट से तो वहीं खूंटी (Khunti) सीट से कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद 18 फरवरी को कांग्रेस में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी 'घर वापसी' हुई है.
8 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद को आखिरकार मिला टिकट, धनबाद से लड़ेंगे चुनाव
मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ के ओएसडी और रिश्तेदारों के यहां आयकर विभाग के छापे पर सियासत शुरू हो गई है...
मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ के ओएसडी और रिश्तेदारों के यहां आयकर विभाग के छापे पर सियासत शुरू हो गई है. आयकर विभाग ने रविवार तड़के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और अन्य लोगों के भोपाल और इंदौर स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है. अब तक छापों में बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की बात सामने आ रही है. छापेमारी में बरामद जेवरों की कीमत का हिसाब लगाया जा चुका है. बता दें कि रविवार को शुरू हुई यह कार्रवाई सोमवार को भी जारी रह सकती है. हालांकि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की संभावना नहीं जताई जा रही है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पूरे देश में राजनीतिक माहौल गर्म है. कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है और अब आज बीजेपी भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर सकती है. अब तक मिली रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी आज 11 बजे अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. माना जा रहा है कि 5 साल में मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ ही संकल्प पत्र में किसानों, व्यापारियों, युवाओं और रोजगार के लिए कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में संकल्प पत्र जारी कर सकते हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी मोदी सरकार की नीतियों का उल्लेख होगा. संकल्प पत्र के जरिए बीजेपी एक बार फिर देश को यकीन दिलाने की कोशिश करेगी कि राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर मोदी सरकार काफी मुस्तैद है.