08 Apr, 21:44 (IST)

हाल ही में कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए कीर्ति आजाद (Kirti Azad) को आखिरकार पार्टी की तरफ से 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के लिए टिकट मिल गया है. दरअसल, कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड (Jharkhand) की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने कीर्ति आजाद को धनबाद (Dhanbad) सीट से तो वहीं खूंटी (Khunti) सीट से कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद 18 फरवरी को कांग्रेस में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी 'घर वापसी' हुई है.

08 Apr, 21:43 (IST)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की प्रतिभा पर लगातार चर्चा हो रही है और अब इसमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) का नाम भी जुड़ गया है जिन्हें मुंबई (Mumbai) के इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी शैली में ‘वीरेंद्र सहवाग’ (Virender Sehwag) की झलक नजर आती है. सहवाग की तरह पृथ्वी भी गेंद को कट करने में माहिर हैं और उनके शॉर्ट-आर्म पुल में पूरी तरह से ‘नजफगढ़ के नवाब’ (Nawab of Najafgarh)की छवि नजर आती है. खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक लारा ने युवा पृथ्वी की जमकर तारीफ की.

08 Apr, 21:42 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार का बेगूसराय (Begusarai) सीट काफी चर्चाओं में हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पहले ही नामांकन दर्ज करा चुके हैं. वहीं, मंगलवार (9 अप्रैल) को जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष और सीपीआई (CPI) उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) नामांकन करवाएंगे.बीजेपी (BJP) और आरजेडी (RJD) के बीच सीपीआई (CPI) उम्मीदवार के तौर पर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बेगूसराय में एंट्री मार चुके हैं. बेगूसराय में इन तीनों उम्मीदवारों की वजह से देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

08 Apr, 20:57 (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)ने सोमवार को कहा कि अगर कोई जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री (Prime Minister) की बात करता है तो सरकार के पास राज्य को विशेष दर्जे से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. गृह मंत्री का यह बयान नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Umar Abdullah) के एक बयान के एक सप्ताह बाद आया है. इसमें उमर ने कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर की स्वायत्तता को बहाल रखने के लिए कड़ी मेहनत करेगी जिसमें एक सदर-ए-रियासत (राष्ट्रपति) तथा वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) का होना शामिल है.

08 Apr, 20:33 (IST)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर देश विरोधी बयान दिया है. भाजपा के संकल्प पत्र में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने के जिक्र पर महबूबा मुफ्ती ने देशद्रोही बयान दिया है.महबूबा (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट कर कहा कि BJP अनुच्छेद 370 हटाने की बात कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो हम स्वत: ही चुनाव लड़ने के अधिकार से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि तब भारतीय संविधान जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर लागू ही नहीं होगा. इसके बाद महबूबा (Mehbooba Mufti) ने धमकी भरे अंदाज में लिखा कि ना समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिन्दुस्तान वालो. तुम्हारी दास्तान तक भी ना होगी दास्तानों में

08 Apr, 19:44 (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.बताना चाहते है पंजाब (SRH) का तक का सफर मिला जुला रहा है. उसने पांच मैचों में से तीन जीते हैं, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद (SRH) ने भी पिछले पांच मैचों में से तीन जीते हैं, जबकि दो में उसे हार मिली है. बल्लेबाजी में लोकेश राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मध्यक्रम की विफलता के कारण पंजाब (KXIP) को मैच गंवाना पड़ गया था. हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार को उम्मीद है कि मोहाली की तेज विकेट डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को मदद करेगी,

08 Apr, 19:37 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर बिहार (Bihar) में दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा. इस दौरान बांका (Banka), किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. बांका सीट की बात करें तो इस बार यहां मुकाबला त्रिकोणीय होगा. दरअसल, नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में सीट बंटवारे के तहत बांका सीट जेडीयू (JDU) के खाते में गई है. साल 2014 में बांका से बीजेपी (BJP) की पुतुल कुमारी (Putul Kumari) ने चुनाव लड़ा था हालांकि वो चुनाव हार गई थीं. इस बार पुतुल कुमारी बांका सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं और इस वजह से उन्हें बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है.

08 Apr, 19:37 (IST)

बिहार के सीतामढ़ी से मौजूदा सांसद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के नेता रामकुमार शर्मा (Rajesh Kumar Sharma) ने अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) पर लेाकसभा चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) सीट के टिकट के लिए तीन लोगों से पैसे वसूले गए. पटना में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में शर्मा ने रालोसपा के अध्यक्ष कुशवाहा से खुद को अलग करते हुए पार्टी के अंदर अलग गुट बनाने की बात कही.

08 Apr, 19:11 (IST)

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की. इस बार ये दोनों नेता लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इससे पहले आज बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. खबर है कि अमित शाह (Amit Shah) इस मुलाकात के दौरान जोशी को संकल्प पत्र की कॉपी दी और चर्चा की.

08 Apr, 19:09 (IST)

भारतीय वायुसेना (IAF) ने सोमवार शाम को कहा कि हमारे पास न केवल विश्वसनीय साक्ष्य हैं जो साबित करते हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) ने अमेरिकी फाइटर प्लेन F-16 का इस्तेमाल किया था बल्कि वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में मिग-21 (MIG-21) से F-16 के मार गिराने के भी सबूत हैं. एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बेनकाब करते हुए सबूतों को सामने रखा. उन्होंने हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (AWACS) रडार की तस्वीरें जारी की हैं.

Load More

मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ के ओएसडी और रिश्तेदारों के यहां आयकर विभाग के छापे पर सियासत शुरू हो गई है. आयकर विभाग ने रविवार तड़के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और अन्य लोगों के भोपाल और इंदौर स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है. अब तक छापों में बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की बात सामने आ रही है. छापेमारी में बरामद जेवरों की कीमत का हिसाब लगाया जा चुका है. बता दें कि रविवार को शुरू हुई यह कार्रवाई सोमवार को भी जारी रह सकती है. हालांकि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की संभावना नहीं जताई जा रही है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पूरे देश में राजनीतिक माहौल गर्म है. कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है और अब आज बीजेपी भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर सकती है. अब तक मिली रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी आज 11 बजे अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. माना जा रहा है कि 5 साल में मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ ही संकल्प पत्र में किसानों, व्यापारियों, युवाओं और रोजगार के लिए कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में संकल्प पत्र जारी कर सकते हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी मोदी सरकार की नीतियों का उल्लेख होगा. संकल्प पत्र के जरिए बीजेपी एक बार फिर देश को यकीन दिलाने की कोशिश करेगी कि राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर मोदी सरकार काफी मुस्तैद है.