COVID-19 Updates: कोरोना से बड़ी राहत! आज देश में संक्रमण के मिले 83876 नए मरीज, 1.99 लाख हुए ठीक
कोविड-19 वार्ड (Photo Credits: PTI)

देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ढलान पर है. तजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 83,876 नए मामले सामने आए है. जबकि दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हो गए. इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए. महामारी की चपेट में आने से 895 लोगों की मृत्यु हुई. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 11,08,938 है, जबकि अब तक इससे 5,02,874 लोगों की जान गईं है. कुल पॉजिटिविटी दर भी घटकर 7.25% हो गई है. घातक वायरस से सुरक्षा देने वाली वैक्सीन की अब तक 169.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.