देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ढलान पर है. तजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 83,876 नए मामले सामने आए है. जबकि दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हो गए. इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए. महामारी की चपेट में आने से 895 लोगों की मृत्यु हुई. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 11,08,938 है, जबकि अब तक इससे 5,02,874 लोगों की जान गईं है. कुल पॉजिटिविटी दर भी घटकर 7.25% हो गई है. घातक वायरस से सुरक्षा देने वाली वैक्सीन की अब तक 169.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 83,876 नए मामले सामने आए और दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए। इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए। 895 लोगों की मृत्यु दर्ज़ हुई।
कुल सक्रिय मामले: 11,08,938
कुल मृत्यु: 5,02,874
कुल पॉजिटिविटी दर: 7.25%
कुल वैक्सीनेशन: 1,69,63,80,755 pic.twitter.com/e9fwc0c9f7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2022













QuickLY