महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 811 नए केस, 22 संक्रमितों ने तोड़ा दम- अब तक कुल 7628 मरीज
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार पांव पसार रहा है. राज्यभर में कुल 7 हजार 628 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. शनिवार को राज्य में 811 नए कोविड-19 (COVID-19) मरीज मिले. जबकि 22 पीड़ितों ने दम तोड़ दिया. सबसे बुरा हाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) का है. शहर में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4870 हो गई है.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 811 नए केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,628 तक पहुंच गई. राज्य के विभिन्न हिस्सों में महामरी के चपेट में आने से 323 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि शनिवार को 119 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इस प्रकार राज्य में अबतक 1,076 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना वायरस से मुंबई में पुलिस वाले की पहली मौत, वकोला पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की गई जान

अधिकारिक बयान के मुताबिक मुंबई में आज 281 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 12 मौतें हुई हैं. जबकि शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4870 हो गई है. वहीं अब तक कुल 762 लोग जानलेवा वायरस से छुटकारा पाकर डिस्चार्ज हो चुके है. अब तक 191 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.

उधर, महाराष्ट्र के पुणे में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है. आज जिले में कोविड-19 से 5 लोगों की मौत हुई हैं. अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. पुणे में 92 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस को दी मात

महाराष्ट्र में हालात सुधरते नहीं दिख रहे है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन के नियमों में तीन मई तक कोई बदलाव नहीं होगा. लॉकडाउन में ढील की गुंजाईश ना के बराबर है.