Operation Thirst: ट्रेनों में नकली मिनरल वाटर बेचेने वालों की अब खैर नहीं, एक्शन में RPF- 800 ज्यादा लोग गिरफ्तार
इंडियन रेलवे (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने देशभर में 300 जगहों पर कारवाई करते हुए 800 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमे से 4 पेंट्री कार मैनेजर शामिल हैं. वहीं रेलवे विभाग ने 48,860 पानी की नकली बोतलों को जब्त किया है. रेलवे ने सभी कार्रवाई पैसेंजरो की शिकायत के आधार पर किया है. RPF के डीजी अरुण कुमार ने देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर अभियान चलाया जिसे Operation thirst' नाम दिया गया.

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के अनुसार रेल विभाग को मुसाफिरों से शिकायत मिली थी कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में नकली पानी के बोतल दूसरे अन्य सामान बेचे जा रहें है. जिसके बाद रेलवे विभाग की तरफ से कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया गया है. यह भी पढ़े: दिल्ली: हो जाइए सावधान, रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान करने पर अब कटेगा चालान

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है. जब ट्रेनों में नकली सामान और पानी बेचने को लेकर मुसाफिरों की तरफ से रेलवे विभाग में शिकायत की गई है. जिसके बाद कई बार रेल विभाग के तरफ से कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बाद भी ट्रेनों में मुसाफिरों के स्वास्थ से खिलवाड़ होता रहा है. ऐसे में जरूरत है रेल विभाग के ठेकेदारों और पेंट्री के मैनेजरों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई करने की. ज्ञात हो कि इसके पहले ट्रेनों में नगली सामान बेचने को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी रेलव विभाग के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है.