नई दिल्ली: भारत में बीते चार सालों में करोड़पतियों की संख्या 60% बढ़ी है. इस बात की जानकारी तब सामने आई जब सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्सेस (सीबीडीटी) ने आयकर से जुड़े आंकड़े जारी किए. इस आंकड़े से पता चलता है कि 1.40 लाख ऐसे करदाता हैं जिनकी कमाई एक करोड़ रुपए से ज्यादा है. सीबीडीटी ने कहा कि एक करोड़ रुपये से अधिक की सालाना आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं की संख्या पिछले चार साल में 68 प्रतिशत बढ़ी है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्सेस ने सोमवार को यह जानकारी दी. बता दें कि वर्ष 2014-15 में एक करोड़ रुपये से अधिक की आय का खुलासा करने वाले करदाताओं की संख्या 88,649 थी. वहीं 2017-18 में यह बढ़कर 1,40,139 हो गई। यह 60 प्रतिशत की वृद्धि है. इस दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं की संख्या 68 प्रतिशत बढ़कर 48,416 से 81,344 पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें:- आखिर कब सुधरेगा पाकिस्तान? PoK में तैयार हुए आतंकियों के लॉन्चिंग पैड, घात लगाए बैठे हैं दर्जनों आतंकी
IT Dept releases direct tax statistics for Financial Year 2017-18.Ratio of 5.98% in FY 2017-18 is best Direct Tax-GDP ratio in last 10 yrs.Growth of more than 80% in no of returns filed in last 4 financial yrs from 3.79 cr FY13-14 to6.85 cr in FY17-18:CBDT chairman Sushil Chandra pic.twitter.com/u1zMX8ceQ6
— ANI (@ANI) October 22, 2018
वहीं इस दौरान रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 80% इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2013-14 में 3.79 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किया था. वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 6.85 करोड़ रहा. इस दौरान जानकारी देते हुए सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चन्द्रा ने मीडिया से कहा कि आयकर विभाग ने कानून में सुधार, सूचना के प्रसार और सख्ती से नियमों का पालन करवाने के लिए कई कदम उठाए.(भाषा इनपुट )