आखिर कब सुधरेगा पाकिस्तान? PoK में तैयार हुए आतंकियों के लॉन्चिंग पैड, घात लगाए बैठे हैं दर्जनों आतंकी
बॉर्डर पर गस्त करते हुए बीएसएफ जवान (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत के हांथो न जाने कितने बार का सामना कर चूका पाकिस्तान न जाने कब सुधरेगा. हर मुंह उठाकर सीमा पर आता जरुर है लेकिन ऐसा जवाब मिलता है कि उसकी फेहरिश्त एक और हार का नाम जुड़ जाता है. दुनिया जानती है कि पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकियों को पनाह देकर उनका पालन-पोषण का काम करती है. लेकिन दुनिया के सामने गिरगिट जैसा रंग बदलकर अक्सर अपनी सफाई का ढोंग रचता है. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि सुंदरबनी के क्षेत्र में कई आतंकी लॉन्चिंग पैड बनाकर हमले की फिराक में बैठे हैं.

बता दें कि खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारी संख्या में आतंकी PoK में तीन जगहों पर बैठे हैं. इन आतंकियों की मदद पाकिस्तानी सेना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. इनकी संख्या तकरीबन 70 के करीब है. आपको बता दें कि लीपा लॉन्च पैड जम्मू-कश्मीर के तंगधार और उरी सेक्टर के सामने पड़ता है.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तानी सेना की मदद से 600 आतंकी भारत में घुसने की फिराक में, सेना हुई सतर्क

आतंकवादी इस लाँचिंग पैड का इस्तेमाल भारतीय सेना पर घात लगाकर हमला करने के लिए करने वाला है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां की सेना भारत में घुसपैठ कराने के लिए में आतंकियों की मदद कर रही है. वहीं पाक की BAT टीम भी एक्शन की तैयारी में हैं.

गौरतबल हो कि अगस्त महीने में भी खुफिया विभाग ने एक जानकारी दिया था. जिसमें कहा था कि कश्मीर के गुरेज सेक्टर के सामने पीओके में करीब 70 आतंकवादी मौजूद हैं. केरन सेक्टर के सामने 112 पीओके के लॉन्चिंग पैड पर आतंकी मौजूद हैं. वहीं तांघर सेक्टर में 79, नौगांव में 52, उरी सेक्टर में लश्कर और जैश के आतंकियों के साथ 26 आतंकी मौजूद हैं.