Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में फंसे

महाराष्ट्र के भिवंडी (Bhiwandi) में तीन मंजिला इमारत भरभरा के गिर गई है. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसा भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में सुबह तकरीबन 3.45 बजे के करीब हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस तीन मंजिला मकान के हिस्से के 21 फ्लैट थे. जिसमें कई परिवार रहा करते थे. हादसे के दौरान परिवार के लोग सो रहे थे. जैसे ही हादसा हुआ उसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. चारोतरफ चीख पुकार मच गो. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दमकल और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी.

भिवंडी में इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत ( फोटो क्रेडिट- ANI)

महाराष्ट्र के भिवंडी (Bhiwandi) में तीन मंजिला इमारत भरभरा के गिर गई है. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसा भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में सुबह तकरीबन 3.45 बजे के करीब हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस तीन मंजिला मकान के हिस्से के 21 फ्लैट थे. जिसमें कई परिवार रहा करते थे. हादसे के दौरान परिवार के लोग सो रहे थे. जैसे ही हादसा हुआ उसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. चारोतरफ चीख पुकार मच गो. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दमकल और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी.

बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद NDRF की दो टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई हैं. लोगों को निकालने का काम जारी है. फिलहाल कहा जा रहा है कि मलबे में कई लोगों अब भी फंसे हैं. जिसमें से कुछ लोगों को निकाल लिया गया है. वहीं, हादसे में हुए घायलों को नजदीक के अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

ANI का ट्वीट:- 

ANI का दूसरा ट्वीट:-

गौरतलब हो कि भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में बना जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा गिरा है. जानकारी जो सामने आ रही है उसके मुताबिक इस इमारत को 1984 में बनाया गया था. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इससे पहले महाराष्ट्र (Maharastra) के रायगढ़ जिले के महाड (Mahad) में एक बहुमंजिला इमारत के धराशाई हो गई थी. जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी.

Share Now

\