7th Pay Commission News: संसद में आम बजट के पेश होने से पहले मोदी सरकार पाने लाखों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) की अब से कुछ ही देर में बैठक होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान लाखों सरकारी कर्मचारियों के डीए (DA) में बढ़ोतरी से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. जिस पर प्रधानमंत्री मोदी मुहर लगा सकते है. हालांकि जनवरी 2020 से डीए वृद्धि की आधिकारिक घोषणा फरवरी महीने में बजट के दौरान की जाने की संभावना है. 7th Pay Commission: जानें 7वें वेतन आयोग के तहत ग्रेच्युटी में क्या कुछ बदला, लाखों कर्मचारियों को मिल रहा फायदा
गौर हो कि सरकारी कर्मचारियों को बढती मंहगाई से निपटने और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए मंहगाई भत्ता दिया जाता है. केंद्र सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई यानि एक वर्ष में दो बार डीए में संशोधन करती है. यह संशोधन वर्तमान मंहगाई दर पर निर्भर करता है. इसी साल अक्टूबर महीनें में महंगाई से राहत के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के मूल वेतन/पेंशन के 12 प्रतिशत की दर में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी. यह बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2019 से लागू हुआ.
जबकि, केंद्र की तरह ही राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों के डीए में मंहगाई दर के आधार पर संशोधन करती है. अक्सर केंद्र सरकार के बाद ही राज्य की सरकारें डीए में बढ़ोतरी करती है.