वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के ट्रांसफर्मर में गुरूवार को मामूली आग लग गयी. देश के सबसे तेज गति वाले इस ट्रेन में लगातार हो रही घटनाओं में यह ताजा मामला है.
राजेश रंजन महानिदेशक, पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा स्थिति पर बोले, "हम किसी भी घटना से निपटने के लिए ऑपरेशनली तैयार हैं. जब भी हमें एजेंसियों से कोई इनपुट मिलता है, हम तुरंत यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय करते हैं कि उन खतरों धारणाओं को अच्छी तरह से संबोधित किया जाए."
Rajesh Ranjan* DG, CISF on security situation following Pulwama attack: We are operationally prepared for tackling any eventuality. Whenever we get any input from sister agencies, we immediately take measures to ensure that those threat perceptions inputs are addressed well. pic.twitter.com/JSPwLY8fGE— ANI (@ANI) March 7, 2019
हैदराबाद: पुलिस के अनुसार, एक बच्चा मर गया, 16 बच्चे बीमार पड़ गए, जब उन्हें नामपल्ली स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में आज टीकाकरण किया गया.
Hyderabad: According to police, one toddler died, 16 toddlers fell ill after they were administered vaccination at Urban Health Centre located in Nampally, today.— ANI (@ANI) March 7, 2019
जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. स्थानीय पोलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
J&K: Blast at Jammu bus stand. Injured admitted to hospital.More details awaited pic.twitter.com/9GzfJSeAMo— ANI (@ANI) March 7, 2019
माओवादी नेता सीपी जलील कल रात वीथिरी में केरल पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया.
Maoist leader CP Jaleel killed in an encounter with Kerala police in Vythiri last night. pic.twitter.com/N0WEG7ahr4— ANI (@ANI) March 7, 2019
जीएसपी कार्यक्रम सूची से भारत का नाम वापस लेने के अमेरिकी निर्णय पर राजीव कुमार ने कहा, "यह हमारे कपड़ा निर्यात को थोड़ा प्रभावित करेगा, कोई बहुत बड़ा प्रभाव नहीं होगा. लेकिन अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि हमें इसे अपनी प्रगति पर ले जाना चाहिए और निर्यात बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए काम करना चाहिए."
Rajiv Kumar, VC NITI Aayog on US decision to withdraw India’s name from GSP program list: It will affect our garment exports a little bit, there won't be a huge impact, but if that happens, I think we must take it in our stride and work to improve exporting infrastructure. pic.twitter.com/1YEpYIQ2C3— ANI (@ANI) March 7, 2019
करतार कौर संघ 118 साल की है और जैसा कि परिवार द्वारा दावा किया गया है, कि उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया और लुधियाना के एक अस्पताल में पेसमेकर लगाया गया है. डॉक्टर रविंद्र सिंह कहते हैं कि, 'मैंने उसके भाई (1903 में पैदा हुए) के रिकॉर्ड को देखा और उसकी बेटी 90 साल की है, उसकी उम्र को देखते हुए 2-3 रिकॉर्ड पाए गए. इस उम्र में संचालित करने के लिए एक चुनौती थी. वह ठीक कर रही है. हमने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन किया है.
Punjab: Kartar Kaur Sangha- 118 years old as claimed by family- was operated upon successfully and a pacemaker was implanted, at a hospital in Ludhiana. pic.twitter.com/dDVLpLHjg6— ANI (@ANI) March 7, 2019
Ravninder Singh, Doctor says,'I saw her brother’s (born in 1903) record &her daughter is 90, found 2-3 records corroborating her age. To operate at this age was a challenge; she is doing fine. We have applied for Guinness Book of World Records & Limca Book of Records. #Punjab pic.twitter.com/lTqqNLPE1L— ANI (@ANI) March 7, 2019
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार तड़के से शुरू क्रालगुंड और हंदवाड़ा में गोलीबारी चल रही है. हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों द्वारा एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है. आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले हुए आतंकी मुठभेड़ में चार जवान शहीद हुए थे. उस मुठभेड़ में कई जवान घायल भी हुए थे. जानकारी के अनुसार आतंकी रिहायशी इलाके में एक घर में छुपकर हमला कर रहे थे. उस समय मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी.
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. इससे पहले मुठभेड़ में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और आतंकियों के घर को उड़ा दिया. यह दोनों हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे.
Jammu and Kashmir: One terrorist has been gunned down by security forces in Handwara. Operation continues (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/UOPILlUn90
— ANI (@ANI) March 7, 2019
सुरक्षाबलों ने इनके पास से राइफल समेत कई असलहे भी बरामद किए गए थे. सुरक्षाबलों को त्राल के रेशी मोहल्ले में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद 42 राष्ट्रीय राइफल्स, 180 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी.