07 Jun, 23:04 (IST)

विदेश मंत्री एस. जयशंकर भूटान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने वहां प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग से शुक्रवार को मुलाकात की और उनसे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत की।मंत्री बनने के बाद जयशंकर का यह पहला विदेशी दौरा है। वहां पहुंचे पर उनकी अगवानी भूटान के उनके समकक्ष तांदी दोरजी ने की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट के जरिए कहा, "नजदीकी साझेदार के साथ रचनात्मक बातचीत। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग से मुलाकात की और उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन सूचित किया। उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और बातचीत से द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।"

07 Jun, 22:13 (IST)

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले बीजेपी सांसद और मोदी सरकार 2 में केंद्रीय मंत्री बनें गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) एक बार फिर चर्चा में है. बताना चाहते है कि शुक्रवार को वे पटना पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों ने जोरदार स्‍वागत किया. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री (Giriraj Singh) ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर तीखा हमला किया. उन्‍होंने मीडिया के पूछे जाने पर कहा कि कुछ भी कर ले, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का जाना तय है. उन्‍होंने ममता बनर्जी की तुलना तानाशाह शासक किम जोंग उन से की है.

07 Jun, 20:41 (IST)

गुजरात (Gujarat) के अम्बा जी के पास त्रिसूलिया घाट में हुए एक सड़क हादसे में नौ लोगों के मारे जानें की खबर है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में पांच लोग घायल भी हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि ये लोग जिस गाड़ी में सवार थे, उसका ब्रेक फेल हो जाने के चलते गाड़ी पलट गई. जिसके बाद घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

07 Jun, 19:57 (IST)

उत्तराखंड की राजधानी की एक सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता अपने घर से लापता है। अंदेशा है कि दुष्कर्म करने वालों ने उसका अपहरण किया है। दुष्कर्म के आरोपी जमानत पर बाहर हैं। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।पीड़िता के माता-पिता ने गढ़ी कैंट पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी 19 साल की लड़की गोविंदगढ़ इलाके स्थित उनके घर से 30 मई से लापता है।वर्ष 2017 के दुष्कर्म के मामले की वर्तमान में पोस्को अदालत में यहां सुनवाई हो रही है, जबकि मामले में दो मुख्य आरोपियों को इस साल के शुरुआत में जमानत मिल गई।

07 Jun, 18:38 (IST)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी के दस्तानों से 'बलिदान बैज' हटाने के लिए कहे जाने के अगले दिन कांग्रेस शुक्रवार को पूर्व भारतीय कप्तान के समर्थन में उतर आई। पार्टी ने कहा है कि उनके दस्तानों पर मौजूद चिह्न् न तो राजनीतिक हैं और न ही धार्मिक।कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने 'धोनी कीप द ग्लव्स' हैशटैग के साथ ट्वीट किया और कहा, "एम.एस. धोनी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। इसके अलावा उनके पास विशेष बल की मानद उपाधि है।

07 Jun, 17:57 (IST)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने नए भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को शुक्रवार को एक पत्र में कहा कि उनका देश ‘‘सभी महत्वपूर्ण मुद्दों’’ पर भारत के साथ बातचीत चाहता है और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों को लेकर वह प्रतिबद्ध है। कुरैशी ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभालने पर जयशंकर को बधाई देने के लिए यह पत्र लिखा है।पूर्व विदेश सचिव जयशंकर ने 30 मई को विदेश मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।

07 Jun, 17:34 (IST)

उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां ढाई साल की एक बच्ची की हत्या के दो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित करवाने का फैसला लिया है।सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा लिया गया है।लड़की की हत्या के आरोप में दो व्यक्तियों- जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया गया है। जाहिद ने कथित रूप से लड़की को मार डाला, जबकि अन्य आरोपियों ने अपराध करने में उसकी मदद की।

07 Jun, 16:45 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को पहली बार राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने अयोध्या शोध संस्थान में 7 फीट ऊंची कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण किया. बता दें कि 7 फीट की इस प्रतिमा को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. इसे संस्थान के शिल्प संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा.अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम की 7 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण

07 Jun, 16:45 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को पहली बार राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने अयोध्या शोध संस्थान में 7 फीट ऊंची कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण किया. बता दें कि 7 फीट की इस प्रतिमा को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. इसे संस्थान के शिल्प संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा.अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम की 7 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण

07 Jun, 15:21 (IST)

मौसम विभाग ने बताया- अगले 24 घंटों के अंदर मानसून के केरल पहुंचने की संभावना.

Load More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज केरल में रहेंगे. देर शाम प्रधानमंत्री कोच्चि पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहां ही करेंगे. शनिवार सुबह-सुबह पीएम मोदी गुरूवयूर मंदिर में पूजा करने पहुंचेंगे. गुरूवयूर में श्रीकृष्ण का बहुत बड़ा मंदिर है, जहां पर पीएम पूजा करेंगे. इसके बाद पीएम को एक सभा को संबोधित करना है, साथ ही एक हेलिपेड का उद्घाटन करना है. प्रधानमंत्री यहां से ही मालदीव के लिए रवाना होंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में हार और वायनाड में जीत के बाद पहली बार जनता के सामने आ रहे हैं. वह वायनाड में वोटरों और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करेंगे. राहुल गांधी आज दोपहर कलिकवु एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वायवाड के कई क्षेत्रों में उनका स्वागत समारोह है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे, भगवान राम की मूर्ति का अनावरण करेंगे. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है 3 आतंकी ढेर किये जा चुके है.

एक ओर देश की आधी आबादी गर्मी से बेहाल है, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पानी की समस्या बढ़ गई है.

मुंबई के भांडुप में कल रात एक स्थानीय क्रिकेटर राकेश पंवार की तीन अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस छानबिन में जुट गई है.