7 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप, BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ केस दर्ज

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना संगठन मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी ने अपनी दिल्ली यूनिट के सभी 14 जिला इंचार्ज बदल दिए हैं.

07 Jul, 20:28 (IST)

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर पिछले साल 2018 में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा था कि वे कोकीन लेते है. स्वामी के इस बयान के विरोध में कांग्रेस की तरफ से उनके खिलाफ छतीसगढ़ में मामला करवाया गया है. पुलिस ने यह मामला जशपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल की एक शिकायत के बाद दर्ज की है. जिसमें कहा गया है कि स्वामी ने राहुल के खिलाफ कथित तौर पर झूठा बयान दिया है.

07 Jul, 19:00 (IST)

भारतीय सेना (Indian Army) लंबी दूरी तक सटीक हमले करने के लिए अमेरिकी होवित्जर अम्मो (American Howitzer Ammo) खरीदने की प्रक्रिया में है. दरअसल, भारतीय सेना आबादी वाले क्षेत्रों में बिना किसी कोलैटरल डैमेज (Collateral Damage) के दुश्मनों के ठिकानों को नष्ट करने की क्षमता हासिल करना चाहती है. इसलिए भारतीय सेना एक्सकैलिबर गाइडेड लॉन्ग-रेंज आर्टिलरी युद्ध उपकरण (Excalibur Guided Long-Range Artillery Ammunition) प्राप्त करने की प्रक्रिया में है जो 50 किलोमीटर से अधिक दूर लक्ष्य को भी मार सकती है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना आपातकालीन खरीद प्रक्रियाओं के तहत अमेरिका से एक्सकैलिबर आर्टिलरी युद्ध उपकरण का अधिग्रहण करना चाहती है.

07 Jul, 17:19 (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी सरकार पर खतरा बढ़ गया है. इस बीच सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) विधायकों की इस्तीफे की खबर सुनकर बीच में ही उन्होंने अपना अमेरिका (America) दौरा छोड़कर भारत लौट आये हैं. जो आज शाम छह बजे बेंगलुरु में जेडीएस की होने वाली बैठक में वे शामिल होने वाले है. जहां पर राज्य में गठबंधन सरकार पर मंडरा रहे संकट पर चर्चा की जाएगी.

07 Jul, 16:27 (IST)

गुजरात: क्षेत्र के भारी बारिश के बाद छोटा उदेपुर में कई सड़कें और पुल बह गए.

07 Jul, 16:26 (IST)

जम्मू और कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की जम्मू और कश्मीर यात्रा से पहले द्रास में कारगिल वार मेमोरियल का दौरा किया.

07 Jul, 16:23 (IST)

महबूबा मुफ्ती बोलीं- अमरनाथ यात्रा के नाम पर कश्मीरियों को न किया जाए परेशान

07 Jul, 15:08 (IST)

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा

07 Jul, 15:07 (IST)

कर्नाटक: जेडीएस ने बुलाई विधायक दल की बैठक, आज भारत लौटेंगे सीएम कुमारस्वामी

07 Jul, 13:19 (IST)

कर्नाटक में सयासी संकट पर बोले पूर्व सीएम सिद्धारमैया- कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी रहेगी

07 Jul, 13:18 (IST)

बेंगलुरु: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस विधायकों से इस्तीफा वापस लेने को कहा.

Read more


आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना संगठन मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी ने अपनी दिल्ली यूनिट के सभी 14 जिला इंचार्ज बदल दिए हैं. पार्टी का कहना है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह फेरबदल किए गए हैं. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

हालांकि कश्मीर के अलगाववादी नेता अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों को विदेश भेजने के चलते सरकार की निगाह में आ गए हैं. गृह मंत्रालय ने 200 अलगाववादी नेताओं की लिस्ट जारी की है, जिनके बच्चे या तो विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं या फिर नौकरियां कर रहे हैं.

वहीं कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है. राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार में से 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जो फिलहाल मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं. इनमें से 10 विधायक कांग्रेस और 3 जनता दल यूनाइटेड (जेडीएस) के हैं. इन विधायकों के इस्तीफे के कारण एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने का खतरा बढ़ गया है.

Share Now

\