बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर पिछले साल 2018 में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा था कि वे कोकीन लेते है. स्वामी के इस बयान के विरोध में कांग्रेस की तरफ से उनके खिलाफ छतीसगढ़ में मामला करवाया गया है. पुलिस ने यह मामला जशपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल की एक शिकायत के बाद दर्ज की है. जिसमें कहा गया है कि स्वामी ने राहुल के खिलाफ कथित तौर पर झूठा बयान दिया है.
7 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप, BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ केस दर्ज
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना संगठन मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी ने अपनी दिल्ली यूनिट के सभी 14 जिला इंचार्ज बदल दिए हैं.
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना संगठन मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी ने अपनी दिल्ली यूनिट के सभी 14 जिला इंचार्ज बदल दिए हैं. पार्टी का कहना है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह फेरबदल किए गए हैं. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
हालांकि कश्मीर के अलगाववादी नेता अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों को विदेश भेजने के चलते सरकार की निगाह में आ गए हैं. गृह मंत्रालय ने 200 अलगाववादी नेताओं की लिस्ट जारी की है, जिनके बच्चे या तो विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं या फिर नौकरियां कर रहे हैं.
वहीं कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है. राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार में से 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जो फिलहाल मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं. इनमें से 10 विधायक कांग्रेस और 3 जनता दल यूनाइटेड (जेडीएस) के हैं. इन विधायकों के इस्तीफे के कारण एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने का खतरा बढ़ गया है.