मकर संक्रांति 2021 के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने पतंगबाजी के लिए इस्तेमाल होने वाले चाइनीज मांझे की खरीदी और बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके लिए गृह विभाग (Home Department) ने सभी डिस्ट्रिक को इस मामले में आदेश जारी कर दिया है.
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे पर लगाया बैन: 7 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री को भगवान राम की प्रतिमा भी भेंट की. सूत्रों का कहना है कि उनके बीच राज्य के सियासी हालात, कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश में कुछ ही समय बाद पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी ने पहली बार इन पंचायत चुनावों में उतरने का फैसला किया है.
वहीं नए कृषि कानूनों के विरोध में हजारों की तादाद में दिल्ली और इसकी सीमाओं के आसपास प्रदर्शन कर रहे किसानों का गुरुवार को 43वां दिन है. 8 जनवरी को केन्द्र सरकार के साथ आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है. लेकिन, उस बातचीत से एक दिन पहले सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान गुरुवार यानी आज अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. किसानों की तरफ से आज सुबह 11 बजे सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और शाहजहांपुर से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे.