तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्बकुंतल चंद्रशेखर राव ने शनिवार को केंद्र सरकार के इस दावे पर सवाल उठाया कि देश में आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र रोजाना संसद और उसके बाहर लंबे-चौड़े दावे करता है कि देश में आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं हुआ है, लेकिन तथ्य इससे बिल्कुल अलग है.
पाकिस्तान: लाहौर में बम विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल: 7 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
7 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
उन्नाव रेप पीड़िता की शुक्रवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता को गुरुवार को 90 फीसदी से ज्यादा जली अवस्था में लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. जहां उसे अस्पताल के बर्न वार्ड में रखा गया था. पीड़िता का इलाज जरूर चल रहा था. लेकिन ज्यादा जलने की वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों की टीम उसे हर संभव बचाने की कोशिश की. लेकिन बीती रात करीब 11:40 मिनट पर उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि गुरुवार की सुबह तड़के गैंगरेप पीड़िता अपने केस के सिलसिले में कोर्ट जा रही थी. इस बीच कोर्ट से रिहा हुए आरोपियों ने उसे बीच रास्ते में रोक कर उसे पहले लाठी डंडो से पीटा. इसके बाद उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जला दिया.
पीड़िता की मौत के बाद परिवार वाले काफी गुस्से में हैं. उन्होने आरोपियों के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ताकि उन्हें न्याय मिल सके. वहीं आम लोग भी पीड़िता के मौत पर अपना गुस्सा जाहिर किया हैं. लोगों ने भी इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की हैं. ताकि लोग किसी के बेटी के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करने से डरे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
झारखंड के 81 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाल रहे हैं. वहीं तीसरे चरण चरण के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को और पांचवें एवं अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 दिसंबर को की जायेगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित किये जाएंगे.