राहुल गांधी ने पत्र में कहा, “दुख की इस घड़ी में आप और आपकी बेटी बांसुरी का ध्यान आता है और आप दोनों के लिए प्रार्थना करता हूं. सुषमा जी की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी और लाखों भारतीयों के दिलों को छूती रहेगी। मैं इस दुख की घड़ी में आपकी शांति की प्रार्थना करता हूं.”
राहुल गांधी ने दिवंगत सुषमा स्वराज के पति को लिखा पत्र, कहा- उनकी विरासत हमेशा कायम रहेगी : 7 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
लंबे अरसे से बीमार चल रहीं देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 67 साल की उम्र में कल रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. आज सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा. दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
लंबे अरसे से बीमार चल रहीं देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 67 साल की उम्र में कल रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. सुषमा स्वराज के घर पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. अब से कुछ देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह उनके घर श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी सुषमा स्वराज के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में वह भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.
आज सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा जिसके बाद दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया गया है.