नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) ने गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले उन्होंने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की और सीधे लाल किले के लाहौरी गेट पहुंचे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और रक्षा सचिव संजय मित्रा ने किया. बाद में, उन्हें सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस की एक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उन्होंने फिर ध्वजारोहण किया.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्विटर के जरिए स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की बधाई दी.
सभी देशवासियों को #स्वतंत्रतादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!
Happy Independence Day to all my fellow Indians. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2019
रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
Greetings on the auspicious occasion of Raksha Bandhan.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2019
धारा 370 पर विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 पर अपने संबोधन में कहा कि हर राजनीतिक दलों में कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति है, जो अनुच्छेद 370 के खिलाफ या तो प्रखर रूप से या फिर मुखर रूप से बोला है. लेकिन जो लोग इसकी वकालत कर रहे हैं उनसे देश पूछ रहा है कि ये इतना जरूरी था, तो 70 साल में आपने इन्हें क्यों अस्थाई बना रखा था. आगे आते और स्थाई बना देते, लेकिन आप में इसकी हिम्मत नहीं थी. जो 70 सालों में दूसरी सरकार ने नहीं किया वह हमने 70 दिन में कर दिया.
PM Modi: The old system in Jammu, Kashmir and Ladakh led to corruption, nepotism but there was injustice when it came to rights of women, children, Dalits, tribal communities.The dreams of sanitation workers were incomplete. How can we accept this? https://t.co/gpvXxPtA1q
— ANI (@ANI) August 15, 2019
बता दें कि आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. हर कोई देश की आजादी मना रहा है. स्कूल हो या फिर कॉलेज, या फिर सरकारी दफ्तर हर जगह ध्वजारोहण कर देश की आजादी मनाई जा रही है