भुवनेश्वर, 17 जुलाई: ओडिशा में बीते 24 घंटों में 718 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोविड -19 मामलों में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है. शुक्रवार को आए नए मामलों के बाद यहां कुल मामले 16,110 हो गए हैं. राज्य में बीते 24 घंटों में सामने आए चार नई मौतों की सूचना के बाद यहां कोविड -19 से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 83 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. यह चार मौतें अंगुल, गंजाम और गजपति जिलों में हुई हैं. कोरोनावायरस से अंगुल में एक 66 वर्षीय व्यक्ति, गजपति में 56 वर्षीय पुरुष और गंजाम में 57 वर्षीय पुरुष और एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
वहीं सामने आए ताजा मामलों में से, 479 मामले क्वारंटाइन केंद्रों से रिपोर्ट किए गए और बाकी 239 मामले स्थानीय हैं. गंजाम जिले में खोरदा (150), मलकानगिरी (54), कटक (32) और क्योंझर (28) में सबसे अधिक 231 पॉजीटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: ओडिशा: बीमार भाई को झाड़-फूंक से ठीक नहीं कर पाने पर महिला का काटा सिर, पुलिस ने किया अरेस्ट
विभाग ने कहा कि ओडिशा में अब 5,124 सक्रिय मामले हैं और 10,877 लोग इससे ठीक हो चुके है. राज्य सरकार ने सुंदरगढ़ जिले के गंजाम, खोरदा, कटक और जाजपुर और राउरकेला नगर निगम में शुक्रवार सुबह 9 बजे से लॉकडाउन की घोषणा की है. यह लॉकडाउन 31 जुलाई की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा.