यूपी में दिमागी बुखार का प्रकोप जारी, 45 दिनों में 71 बच्चों की मौत, सूबे में मचा हड़कंप
यूपी के बहराइच में 45 दिनों में 71 बच्चों की मौत (Photo Credit- ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिमागी बुखार मौत का तांडव कर रहा है. ताजा मामला बहराइच का है. जहां के जिला अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकडा तेजी से बढ़ता जा रहा है. बहराइच जिला अस्पताल में 45 दिनों के अंदर 71 बच्चे इस बुखार के कारण मौत के आघोष में समा गए. यह आंकड़े निश्चित ही हैरान करने वाले है. अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार ये मौतें एक अज्ञात बुखार की वजह से हुई हैं. इस मामले में मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा 'विभिन्न बीमारियों की वजह से बच्चों की मौतें हुई हैं. हमारे पास 200 बेड हैं मगर अभी 450 मरीज भर्ती हैं. हम कईयों की जिंदगी बचाने के लिए जितना हो सकता है, अपना बेस्ट दे रहे हैं.'

मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले डेढ़ महीने के दौरान इस अज्ञात बुखार की वजह से 79 लोगों की मौत हुई है. योगी सरकार ने इस मामले में जिला स्तरीय मेडिकल टीमों को सक्रिय निगरानी के निर्देश दिए हैं. जिला स्तरीय टीमों तो हाई अलर्ट कर दिया गया है. सभी मामलों में मौत का ऑडिट किया जा रहा है.

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस बुखार से सबसे ज्यादा मौतें बरेली में हुई हैं. इस अज्ञात बुखार से बदायूं में 23, हरदोई में 12, सीतापुर में 8, बहराइच में 6, पीलीभीत में 4 और शाहजहांपुर में 2 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण पर बोले अमित शाह, लोकतंत्र में हमेशा लोगों की भावनाएं जीतती हैं, होगी संस्कृति की जीत

लगातार फैल रहे इस बुखार के संक्रमण के आगे स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है. मामले में बरेली से 1886 मरीज सामने आए हैं वहीं बदायूं में 372, वहीं हरदोई में 132 मरीज मिले हें.

स्वास्थ्य विभाग ने बरेली, हरदोई, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, बदायूं और बहराइच जिलों में संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने केलिए 332 टीमों को लगाया है. जबकि हरदोई और सीतापुर के लिए भी राज्य स्तरीय टीमें भेजी जा रही हैं. बावजूद इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह भी पढ़ें- राहुल का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा-'गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है'