मुंबई: एक हफ्ते में तीसरा मामला, धारावी इलाके में नाले में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत
Manhole (Representational Image/ Photo Credits: Getty)

मुंबई. मायानगरी मुंबई (Mumbai) में नालों और गड्ढों में गिरकर बच्चों की मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला मुंबई के धारावी (Dharavi) इलाके का है, जहां राजीव गांधी कॉलोनी में आज (सोमवार) नाले में गिरने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई. बता दें कि एक सप्ताह में ऐसा यह तीसरा हादसा सामने आया है. इससे पहले मुंबई के गोरेगांव में बुधवार की रात को एक खुले नाले में 18 महीने का एक बालक दिव्यांश गिर गया था. जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अभी तक कोई सुराग ही नहीं मिला है.

धारावी इलाके के नाले में बच्चे के गिरने की खबर मिलके के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और खुले नाले में गिरे बच्चे को रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद उसे सायन (Sion) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

अभियान के दौरान सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और अन्य पर तलाश के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया था. सिंह ने दावा किया था कि नगर निकाय ने स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार याद दिलाने के बावजूद खुले नाले को नहीं बंद किया.

गौरतलब है कि हाल ही में शुक्रवार को मुंबई के वर्ली इलाके में एक गड्ढे में गिरकर 12 साल के बच्चे (बबलू कुमार) की मौत हो गई थी. इस मामले में बीएमसी की लापरवाही सामने आई थी.