आंध्र प्रदेश: विशाखापट्नम में एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है. शुक्रवार वेपुगुन्टा शहर में एक 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है. पुलिस के अनुसार पीड़ित बच्ची के साथ 16 वर्षीय लड़के ने कथित रूप से बलात्कार किया. प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) के अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले में आगे की जांच जारी है. पिछले महीने जुलाई में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में सात साल की लड़की के साथ उसके पड़ोसियों ने सामूहिक बलात्कार किया. ये घटना उस समय हुई जब आदिवासी समुदाय के बच्चे पास की एक नदी में स्नान करने गए थे.
इंसानियत को शर्मसार कर देनेवाली ऐसी ही एक घटना जुलाई में मध्यप्रदेश के सतना में हुई. 4 वर्षीय बच्ची अपने आंगन में सो रही थी, तभी 23 वर्षीय आरोपी महेंद्र सिंह मासूम को अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बच्ची को मरा हुआ समझकर निर्जन स्थान पर फेंककर भाग गया. बेटी के लापता होने पर परिजन और गांव वाले उसे तलाशने निकले तो वह गंभीर हालत में मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया. गांव वालों ने आरोपी को खोजा और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
देखें ट्वीट:
Andhra Pradesh: A 7-year-old girl allegedly raped by a 16-year-old boy in Vepagunta, Visakhapatnam, yesterday. Case registered under Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act and other relevant sections of the Indian Penal Code (IPC). Accused has been apprehended.
— ANI (@ANI) September 7, 2019
यह भी पढ़ें: 7 वर्षीय बच्ची से रेप करनेवाले दरिंदें को मिली 43 साल की जेल, महज दस दिनों में सुनाया फैसला
कड़े कानून के बाद भी छोटी बच्चियां और महिलाएं सेफ नहीं है, आए दिन उनके साथ गैंगरेप और बलात्कार के मामले सुनाई देते रहते हैं.