कोरोना वायरस: पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 8 अप्रैल को विपक्ष के नेताओं को करेंगे संबोधित: 7 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

7 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

07 Apr, 23:58 (IST)

कोरोना वायरस: पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 8 अप्रैल को विपक्ष के नेताओं को संबोधित करेंगे.

07 Apr, 23:53 (IST)

Coronavirus: गौतमबुध नगर के  डीएम ने कहा- नोएडा सेक्टर 8 में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं पाया गया है. सिर्फ एहतियातन के तौर पर  लोगों को शिफ्ट कर निगरानी में रखा गया है  

07 Apr, 23:41 (IST)

सीएम विजय रूपानी ने कहा कि गुजरात की 3 कंपनियां अमेरिका को एक्सपोर्ट करेंगी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की दवा

07 Apr, 23:23 (IST)

फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार को पार पहुंचा

07 Apr, 23:00 (IST)

बिहार में दो दिनों के बाद मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई. सीवान जिले की दो महिलाएं जांच के बाद कोरोना वायरस संक्रमित पाई गईं, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 34 हो गई है

07 Apr, 22:28 (IST)

Coronavirus: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 150 नए मामले आए सामने, पीड़ितों की संख्या 1,018 हुई.

07 Apr, 22:03 (IST)

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 10 मामले पाए गए है. इस तरफ प्रदेश में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 314 हो गई है. 

07 Apr, 21:52 (IST)

मध्य प्रदेश के भोपाल से कोरोना संक्रमित 21 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 83 पहुंच गई है.

07 Apr, 21:48 (IST)

तेलंगाना में आज 40 नए COVID19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 348 हो गए हैं: सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक, तेलंगाना सरकार

07 Apr, 21:46 (IST)

दिल्ली में आज 25 और #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए। दिल्ली में कुल मामले 550 हो गए हैं, उनमें से 331 मामले निजामुद्दीन मरकज़ से संबंधित हैं, 170 मामलों ने विदेश की यात्रा की था या ऐसे लोगों के संपर्क में आए थे। 49 मामलों की जाँच चल रही है: दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय

Read more


देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को इस महामारी को लेकर 24 घंटे में 704 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं अब तक 111 लोगों की इस वायरस से जान गई है. इस तरह इस कोरोना से अब तक पूरे देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4281 हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरसे से 704 नए मामले सामने आये हैं. इस तरफ देश में अब तक कोरना के मामले बढ़कर 4281 हो गए हैं. जिनमें 3851 सक्रिय मामले हैं संक्रमित और मृतकों में लगभग दो तिहाई पुरुष हैं.

कोरोना से निपटने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत को नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी बीच कोरोना के मद्देनजर मोदी कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो बड़े फैसलों पर मुहर लगी है. पहले निर्णय के अनुसार सभी सांसदों की सैलरी में एक साल के लिए 30 प्रतिशत की कटौती की गई है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वही दूसरे फैसले की बात करें तो उसमें दो साल के लिए MPLAD फंड को खत्म किया गया है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इस फंड का इस्तेमाल किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि एक साल तक सभी सांसदों की सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला लिया गया है.

Share Now

\