उत्तराखंड के उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा, अब तक 2 लोगों की मौत: 6 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

श्रीनगर में नजरबंद पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से उनके पार्टी के नेता मुलाकात करेंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी. आज समाजवादी पार्टी में पूर्व सांसद रमाकांत यादव शामिल हो सकते हैं. आज के सभी मुख्य समाचार पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

06 Oct, 23:25 (IST)

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को रियासी जिले में त्रिकूट पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया और नवरात्रि उत्सव के सुचारू संचालन के लिए किए गए सुरक्षा उपायों का जायजा लिया.

06 Oct, 19:35 (IST)

रिपोर्ट्स के मुताबिक नापाक पाक ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. वहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जम्मू एवं कश्मीरी लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के सदस्यों को भारत से लगती नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक जाने से रोकने के लिए पीओके के जसकोल नामक स्थान पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

Read more


महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. बीजेपी नेता और हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर यादव ने ट्विटर पर दावा किया है कि चुनाव से ठीक 10 दिन पहले राहुल गांधी बैंकॉक के लिए रवाना हुए हैं.

उधर श्रीनगर में नजरबंद पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से उनके पार्टी के नेता मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात की इजाजत राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दी है. फारूक और उमर को 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद से नजरबंद किया गया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं लखनऊ में अवैध बांग्लादेशी और विदेशी नागरिकों को लेकर अभियान पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. यह अभियान लखनऊ के गोमती नगर इलाके में विभूतिखंड पुलिस ने कठौता इलाके में चलाया गया.

राजधानी पटना में पिछले सप्ताह से बारिश की वजह जलजमाव की स्थिति के लिए नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर निगम के पूर्व आयुक्त को जिम्मेदार ठहरा दिया है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है पर जब वे अपने पद पर थे तब मनमौजी तरीके से काम किया करते थे.

बीते दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. वहीं वे आज यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी. मिली जानकारी के अनुसार आज समाजवादी पार्टी में पूर्व सांसद रमाकांत यादव शामिल हो सकते हैं.

Share Now

\