हिमाचल प्रदेश: सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में आज सुबह एक ईंधन वाहक ट्रक में आग लगने से दो की मौत हो गई. सड़क की रेलिंग से टकराने और बाद में एक पेड़ से टकराकर ट्रक में आग लग गई.
Himachal Pradesh: Two dead after a fire broke out in a fuel carrier truck in Nalagarh area of Solan district early morning today. The truck caught fire after hitting the guard railing of a road and later colliding with a tree. pic.twitter.com/ce8oA6nfBG— ANI (@ANI) March 6, 2019
सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुनवाई शुरू हुई. सुप्रीम कोर्ट ने 26 फरवरी को कहा था कि वह अगली सुनवाई में यह फैसला करेंगे कि इस मामले को मध्यस्थता के लिए भेजा जाए या नहीं. दरअसल, कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही इसके संकेत दिए थे. उस दौरान कोर्ट ने कहा था कि मुख्य मामले की अगली सुनवाई में करीब 8 हफ्ते का वक्त है. ऐसे में बेहतर होगा कि इस समय का इस्तेमाल सभी पक्ष बातचीत के जरिए किसी हल तक पहुंचने के लिए करें.
कर्नाटक: कल बादामी में हुए एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बयान दिया कि, "मैं उन लोगों से डरता हूं, जो कुमकुम या राख के साथ लंबी टिकिया डालते हैं."
#WATCH Former Karnataka CM and Congress leader Siddaramaiah, says, "I am scared of people who put long tikas with kumkum or ash", at an event, in Badami, Karnataka, yesterday pic.twitter.com/2UMjVI3DkL— ANI (@ANI) March 6, 2019
हिमाचल प्रदेश: शिमला जिले के कोटि गाँव में आग लगने से 7 घर जल गए और 16 परिवार प्रभावित हुए. आज लगभग 2:45 बजे आग पर काबू पा लिया गया है.
Himachal Pradesh: 7 houses gutted & 16 families affected after fire broke out in Koti village of Shimla district, today at about 2:45 am. Fire has been controlled; no casualties/injuries reported. pic.twitter.com/ohlZIpJhga— ANI (@ANI) March 6, 2019
आज अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है. इस दौरान कोर्ट अयोध्या विवाद का हल बातचीत के जरिए निकालने के लिए मध्यस्थ की नियुक्ति कर सकता है. दरअसल, कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही इसके संकेत दिए थे. उस दौरान कोर्ट ने कहा था कि मुख्य मामले की अगली सुनवाई में करीब 8 हफ्ते का वक्त है. ऐसे में बेहतर होगा कि इस समय का इस्तेमाल सभी पक्ष बातचीत के जरिए किसी हल तक पहुंचने के लिए करें.
वहीं, 2019 के चुनाव की अधिसूचना का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. सभी की निगाहें मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की ओर टिकी हैं. वहीं, दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार प्रचार करने के साथ-साथ हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. यह बात विपक्ष को खटक रही है.
विपक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल उठा दिए हैं कि क्या वे पीएम मोदी के दबाव में चुनाव का ऐलान करने में देरी कर रहे हैं? CEC सुनील अरोड़ा जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के हालात का जायजा लेकर पांच मार्च की रात दिल्ली लौट आए हैं. अब उम्मीद की जा रही अगले 4 से पांच दिनों में अधिसूचना जारी हो सकती है.