6 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: बिहार: लंबे समय बाद राबड़ी संग दिखे तेज प्रताप, मां के हाथों से खाया खाना, ट्वीट कर लिखा LoveYouMom

भारतीय जनता पार्टी आज से एक बार फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

06 Jul, 21:00 (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शनिवार को न केवल अपने भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए, बल्कि लंबे समय बाद अपनी मां राबड़ी देवी के हाथ से खाना खाया. यही नहीं उसके बाद उसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल साइट पर पोस्ट की. तेजप्रताप ने मां के हाथ खाना खाते तस्वीर को टैग कर ट्वीट कर लिखा, "आज बहुत दिनों बाद मां के हाथों से खाना खाया." तस्वीर में तेजप्रताप काफी प्रसन्न दिख रहे हैं.

06 Jul, 20:27 (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी (Kumaraswamy Govt) की सरकार को अल्पमत में आने की संभावना बढ़ गई है. दोनों पार्टी के विधायकों के इस्तीफे के बाद जहां कुमारस्वामी विदेश में भले ही है लेकिन वे वहां बैठे ही सरकार को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. दोनों पार्टी के विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में दिखाती कुमारस्वामी की सरकार को लेकर ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा का एक बयान आया है. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्योता देते हैं तो बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है.

06 Jul, 19:58 (IST)

कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) की अगुवाई वाली कांग्रेस जेडीएस की सरकार गिर सकती है. शनिवार को कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार (Ramesh Kumar) ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायको का इस्तीफा उनके दफ्तर में आया है. उन्होंने कहा कि वे रविवार को छुट्टी पर हैं और वह विधानसभा स्थित अपने दफ्तर पहुंचने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट कर पाएंगे.

06 Jul, 19:57 (IST)

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और कांग्रेस विधायक नितेण राणे द्वारा सरकारी कर्मचारी का पिटाई करने का मामला अभी शांत हुआ ही नही था कि ताजा मामला मुंबई पूर्व मेयर व शिवसेना पार्षद मिलिंद वैद्य (Milind Vaidya) का ट्रक के ड्राइवरों का पिटाई करने का मामला सामने आया है. जहां उन्होंने गाड़ियों की पार्किंग को लेकर चिकन की दुकान पर मुर्गी पहुंचाने वाले ट्रक के ड्राइवरों का पीटा है. उनके द्वारा ट्रक के ड्राइवरों का पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ है. जिस वीडियो में वे ड्राइवरों का पिटाई करते हुए दिख रहे हैं.

06 Jul, 19:56 (IST)

चंडीगढ़: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन उनका इस्तीफा अभी भी मंजूर नहीं हुआ है. पार्टी असमंजस की स्थिति में है कि कांग्रेस की कमान किसके हाथ में सौंपी जाए जो पार्टी को बुरे हाल से निकाल सके. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इसी इस्तीफे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का एक बयान आया है. उन्होंने उनके फैसले को एक दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि पार्टी को इस समय एक एक युवा नेता की जरूरत है. इसलिए कांग्रेस की कमान एक ऐसे युवा के हाथ में सौंपी जाये जो पार्टी में जान फूंक सके.

06 Jul, 19:55 (IST)

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना (Patna) में शनिवार को हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि अगला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली हार पर मंथन किया गया तथा पार्टी की मजबूती पर चर्चा की गई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने बैठक में कहा, "अगले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ही पार्टी के नेता होंगे. उनके ही नेतृत्व में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और तेजस्वी ही पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे."

06 Jul, 19:52 (IST)

कर्नाटक में सरकार बनने के बाद ही से ही कुमारस्वामी सरकार में खींचतान चल रही थी. खींचतान का सिलसिला अब बढ़ गया है. कर्नाटक से कुमारस्वामी सरकार (Kumaraswamy Govt) को लेकर ताजा खबर है कि कांग्रेस और जेडीएस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. दोनों पार्टी के विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट गहरा गया है. दिलचस्प बात ये है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं. इंडिया में उनके ना होने पर इस खबर को सुनकर उनकी एक तरफ से चिंता और बढ़ गई होगी.

बता दें कि जिन आठ विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनमें से पांच कांग्रेस और तीन जेडीएस के विधायक हैं. बताया जा रहा है कि आठों विधायकों का इस्तीफा विधानसभा स्पीकर के पास भेजा गया है लेकिन स्किपीकर के बारे में खबर है कि वे विधानसभा में मौजूद नहीं हैं.दोनों पार्टी के विधयाकों के बारे में जहां इस्तीफे की बात की जा रही है. वहीं कुमारस्वामी सरकार में राज्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस्तीफे को लेकर इंकार किया है.

06 Jul, 16:54 (IST)

तेलंगाना: गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आदिवासी महिला के घर पहुंचे.

06 Jul, 15:00 (IST)

जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तान ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.

06 Jul, 14:58 (IST)

कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार रामलिंग रेड्डी सहित तीन कांग्रेस विधायकों के साथ विधानसभा से बाहर निकले, जो स्पीकर के कार्यालय में थे.

Read more


भारतीय जनता पार्टी आज से एक बार फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. बीजेपी का लक्ष्य पार्टी के सदस्यों की संख्या को 11 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का है. बीजेपी इस सदस्यता अभियान के जरिए अपने सदस्यों की संख्या में 9 करोड़ का इजाफा करना चाहती है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

आज बीजेपी की पूरी टॉप लीडरशिप इस महात्वाकांक्षी अभियान में उतरेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में इस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे. मोदी सरकार 2.0 में देश की बागडोर संभालने के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जुलाई को वाराणसी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेंगे.

शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019 पास किया था. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये सेस लगाने के बाद इनकी दामों में इजाफा हुआ. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 78 रुपये 57 पैसे प्रति लीटर हो गई है. 5 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 76 रुपये 15 पैसे थी. डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. मुंबई में अब डीजल 69 रुपये 90 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. शुक्रवार को डीजल की कीमत 67 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर थी.

दिल्ली में 5 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 91 पैसे थी. आज पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 72 रुपये 96 पैसे प्रतिलीटर हो गई है. दिल्ली में 5 जुलाई को डीजल की कीमतें 64 रुपये 33 पैसे प्रति लीटर थी. बढ़ोतरी के बाद अब डीजल की कीमतें 66 रुपये 69 पैसे हो गई है.

Share Now

\