पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शनिवार को न केवल अपने भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए, बल्कि लंबे समय बाद अपनी मां राबड़ी देवी के हाथ से खाना खाया. यही नहीं उसके बाद उसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल साइट पर पोस्ट की. तेजप्रताप ने मां के हाथ खाना खाते तस्वीर को टैग कर ट्वीट कर लिखा, "आज बहुत दिनों बाद मां के हाथों से खाना खाया." तस्वीर में तेजप्रताप काफी प्रसन्न दिख रहे हैं.
6 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: बिहार: लंबे समय बाद राबड़ी संग दिखे तेज प्रताप, मां के हाथों से खाया खाना, ट्वीट कर लिखा LoveYouMom
भारतीय जनता पार्टी आज से एक बार फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी आज से एक बार फिर से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. बीजेपी का लक्ष्य पार्टी के सदस्यों की संख्या को 11 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का है. बीजेपी इस सदस्यता अभियान के जरिए अपने सदस्यों की संख्या में 9 करोड़ का इजाफा करना चाहती है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज बीजेपी की पूरी टॉप लीडरशिप इस महात्वाकांक्षी अभियान में उतरेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में इस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे. मोदी सरकार 2.0 में देश की बागडोर संभालने के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जुलाई को वाराणसी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेंगे.
शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019 पास किया था. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये सेस लगाने के बाद इनकी दामों में इजाफा हुआ. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 78 रुपये 57 पैसे प्रति लीटर हो गई है. 5 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 76 रुपये 15 पैसे थी. डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. मुंबई में अब डीजल 69 रुपये 90 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. शुक्रवार को डीजल की कीमत 67 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर थी.
दिल्ली में 5 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 91 पैसे थी. आज पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 72 रुपये 96 पैसे प्रतिलीटर हो गई है. दिल्ली में 5 जुलाई को डीजल की कीमतें 64 रुपये 33 पैसे प्रति लीटर थी. बढ़ोतरी के बाद अब डीजल की कीमतें 66 रुपये 69 पैसे हो गई है.