हरिद्वार: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और इसी के साथ राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में शनिवार को एक चुनावी रैली (Election Campaign) को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने इस चुनावी रैली में पीएम मोदी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है.
6 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: लोकसभा चुनाव 2019: हरिद्वार में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतारा
6 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिछले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं. रैलियों का यह क्रम जारी है. इसी कड़ी में पीएम मोदी शनिवार को तीन राज्यों में जनसभा रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ओडिशा के सुंदरगढ़ और बलनगीर, महाराष्ट्र के नांदेड़ और छत्तीसगढ़ के कांकेर में रहेंगे.
वहीं शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को यूपी के कन्नौज सीट से नामांकन भरेंगी. वहीं बिहार के बेगूसराय सीट से बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भी नामांकन दाखिल करेंगे. शनिवार से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी हो रही है. चैत्र नवरात्र के पवन अवसर पर देशभर में पूजा-पाठ का माहौल भी देखने को मिलेगा. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की धूम रहेगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.