6 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: लोकसभा चुनाव 2019: हरिद्वार में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतारा

6 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

06 Apr, 18:56 (IST)

हरिद्वार: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और इसी के साथ राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में शनिवार को एक चुनावी रैली (Election Campaign) को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने इस चुनावी रैली में पीएम मोदी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है.

06 Apr, 18:54 (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र की 48 संसदीय सीटों में से कम से कम 17 सीटों का फैसला अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के मतदाता करेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी(BJP)-शिवसेना (Shivsena) गठबंधन अपने 2014 के प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहती हैं. भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने यहां की 42 सीटों पर कब्जा किया था और कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) गठबंधन का सफाया कर दिया था. महाराष्ट्र में नौ आरक्षित सीटें हैं, जिनमें अनुसूचित जाति के अंतर्गत रामटेक, अमरावती, लातूर, सोलापुर, शिरडी और अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत गढ़चिरौली-चिमुर, ढिंढोरी, पालघर, नंदुरबार शामिल हैं.

06 Apr, 18:00 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए 24 उम्मीदवारों की लिस्ट (24 Candidates List) जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के के साथ-साथ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव (Legislative Assembly Election) के लिए भी 4 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी की इस लिस्ट के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के लिए जिन 4 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. उनमें ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों, मध्य प्रदेश के छिंदवाडा और उत्तर प्रदेश के निघासन विधानसभा उप चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

06 Apr, 17:59 (IST)

अहमदाबाद: बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी के गांधीनगर से उम्मीदवार अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को यहां रोडशो (Road Show) किया जहां उन्होंने लोगों से ‘पूरा कश्मीर हमारा है’ के नारे लगाने के लिए कहा. बता दें कि पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में शाह की आलोचना की थी कि वह कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का ‘दिवास्वप्न’ देख रहे हैं. इसके बाद शाह ने कश्मीर के नारे लगवाए. बता दें कि शाह ने पार्टी के 39वें स्थापना दिवस पर अपने चुनाव प्रचार अभियान के तौर पर शहर में रोड शो किया.

06 Apr, 17:58 (IST)

पटना: कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को बिहार, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिनमें सबसे प्रमुख नाम शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का है जिन्हें पटना साहिब (Patna Sahib) से टिकट दिया गया है. सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हुए और इसके कुछ घन्टे बाद ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया.

06 Apr, 17:57 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें मुकाबले में आज एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के सामने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रनों का लक्ष्य रखा है.

06 Apr, 17:57 (IST)

जयपुर: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने राजस्थान की छह और सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को की. पार्टी का कहना है कि वह राज्य की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अब तक कुल 11 सीटों पर नाम घोषित कर चुकी है. पार्टी ने बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी को बाड़मेर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं मुकुल पंकज चौधरी को पार्टी ने जोधपुर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने जयपुर शहर से पूर्व आईएएस (Ex- IPS) उमराव सालोदिया, जालौर से भागीरथ बिश्नोई, पाली से शिवाराम मेघवाल तथा चित्तौड़गढ़ से डा जगदीश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

06 Apr, 16:40 (IST)

छत्तीसगढ़ के बालोद में पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. पीएम ने कहा कांग्रेस और दूसरी पार्टियां लोगों का पैसा लूटने के लिए चुनाव लड़ रही है. हम एक एक रुपये का सही इस्तेमाल करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वे सुरक्षाबलों को कमजोर करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. हम उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

06 Apr, 16:11 (IST)

जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के इमाम साहिब क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया.

06 Apr, 15:59 (IST)

कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा जिन्हें विभन्नता के बारे में नहीं पता है उन्हें देशप्रेमी बताया जा रहा है. हमसे उम्मीद की जा रही है कि खानपान पहनावा और अभिव्यक्ति की आजादी के मामले में कुछ लोगों की मनमानी हम बर्दाश्त करें.

लोकसभा चुनाव 2019: सोनिया गांधी का BJP पर बड़ा हमला, कहा- हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही है

Read more


लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिछले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं. रैलियों का यह क्रम जारी है. इसी कड़ी में पीएम मोदी शनिवार को तीन राज्यों में जनसभा रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ओडिशा के सुंदरगढ़ और बलनगीर, महाराष्ट्र के नांदेड़ और छत्तीसगढ़ के कांकेर में रहेंगे.

वहीं शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को यूपी के कन्नौज सीट से नामांकन भरेंगी. वहीं बिहार के बेगूसराय सीट से बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भी नामांकन दाखिल करेंगे. शनिवार से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी हो रही है. चैत्र नवरात्र के पवन अवसर पर देशभर में पूजा-पाठ का माहौल भी देखने को मिलेगा. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की धूम रहेगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

Share Now

\