दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora stadium) में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें देश की नई परिभाषा सीखने की कोशिश की जा रही है और लोगों के साथ जाति-धर्म के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है. लेकिन देश में यह होने नहीं दिया जाएगा.
सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जो लोग इसे नहीं अपना रहे वो देशद्रोही कहलाते हैं. हमसे उम्मीद का जा रही है कि खान पान, पहनावे और अभिव्यक्ति की आजादी के मामले में कुछ लोगों की मनमानी को हम बर्दाश्त करें. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. इसका पूरी तरफ से विरोध किया जाएगा यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने सोनिया गांधी के लिए रचा चक्रव्यूह, पुराने सहयोगी दिनेश प्रताप सिंह को दिया रायबरेली से टिकट, होगी कांटे की टक्कर
Sonia Gandhi in Delhi: Today we are being taught a new definition of patriotism. Those who do not accept diversity are being called patriots. Humse umeed ki ja rahi hai ki khaan paan pehnaave aur abhivyakti ki azaadi ke maamle mein kuch logon ki manmaani hum bardaasht karein. pic.twitter.com/yAXAvV019h
— ANI (@ANI) April 6, 2019
बता दें कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित यह कार्यक्रम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां ने देश के 200 गैर सरकारी संगठनों (NGO) के साथ मिलकर आयोजित किया था. जिस दौरान सोनिया गांधी ने बीजेपी को लेकर यह बयान दिया.