दिल्ली: स्पेशल सेल के 66 जवान ने खुद को किया सेल्फ कोरेंटाइन, 100 से अधिक अफसरों का कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया नमूना
Coronavirus Outbreak | Representational Image (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 23 अप्रैल: लोधी कालोनी स्थित दिल्ली (Delhi) पुलिस की स्पेशल सेल में एक हवलदार के कोरोना पॉजिटिव (Corona) मिलने से बबाल मचा हुआ है. एहतियातन अब यहां 65 से ज्यादा अफसर और जवानों ने खुद को सेल्फ कोरोंटाइन कर लिया है. साथ ही सवा सौ से ज्यादा अफसरों और जवानों का कोरोना टेस्ट के लिए नमूना भी भेजा गया है. फिलहाल रिपोर्ट आने में 72 घंटे का वक्त लगेगा. तब तक यह लोग क्वारंटीन ही रहेंगे.

पता यह भी लगाया जा रहा है कि, संक्रमित मिलने वाला हवलदार बीते दिनों कहां कहां गया था. इस हवलदार की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार को ही आई थी. छानबीन में पता चला है कि उक्त हवलदार रोजाना 25-30 स्टाफ और अफसरों के सीधे संपर्क में था.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, अब तक 681 लोगों की हुई मौत

फिलहाल 65 अफसरों और जवानों को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आने तक इसी हाल में वक्त गुजारना पड़ेगा. बता दें कि देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 21,000 के पार जा चुकी है, जिनमें से 681 लोगों की मौत हुई है और 4258 लोग ठीकहो चुके हैं.