Coronavirus Update: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 3,38,056 हो गई जबकि एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,918 पर पहुंच गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 12 मार्च : ओडिशा (Odisha)में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 3,38,056 हो गई जबकि एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,918 पर पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि पृथकवास केन्द्रों (Segregation centers) में 37 नए मामले सामने सामने आए हैं जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 27 लोग वायरस से संक्रमित मिले. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: मुंबई में पिछले दो महीनों में सामने आए कोविड-19 के 90 फीसदी मरीज ऊंची इमारतों के निवासी

अधिकारी ने कहा कि सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा मयूरभंज में आठ और कटक में सात मामले सामने आए हैं. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 677 है. 3,35,408 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

Share Now

\