हाथियों के हमले में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत, गांव के हालात बिगड़े
उत्तर प्रदेश के दुधवा टाइगर रिजर्व, बहराइच, में स्थित कतरनिया घाट जंगल से जंगली हाथी बॉर्डर पर स्थित लूधौरी रेंज के तकिया जंगल में आ गए.
उत्तर प्रदेश के दुधवा टाइगर रिजर्व, बहराइच, में स्थित कतरनिया घाट जंगल से जंगली हाथी बॉर्डर पर स्थित लूधौरी रेंज के तकिया जंगल में आ गए. हाथियों ने यहां गांव दरेरी में काम कर रहे किसानों के उपर हमला बोल दिया. जिससे हमले में 6-7 लोग जख्मी हो गए. इसके बाद हाथियों ने तकिया गांव में घास काट रहे 60 वर्षीय रामेश्वर को पटक दिया. इससे रामेश्वर की हालत बिगड़ गई. उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
ये हाथियों के द्वारा पहली घटना नही हैं. इससे पहले झारखंड में दुकमा के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लताकांदर गांव में हाथियों के झुंड ने एक घर पर हमला कर दिया. हाथियों के हमले में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया. हाथियों का झुंड अभी गांव में ही डेरा डाले हुए है.
यह भी पढ़ें- Video: अपने ही स्वागत समारोह में हाथी से गिर पड़े असम के डेप्युटी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह
जानकारी के मुताबिक, हाथी के हमले में मनोसरी मोहलीन 50 की मौत हो गई. हाथियों के हमले में घायल मनोसरी के पति सोनू मोहली 55 को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.